डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है. मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को धन-दौलत की कमी नहीं होती है और जीवन में खूब तरक्की मिलती है. ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा (Maa Laxmi Blessings) पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा (Best Place As Per Vastu For Maa Laxmi Photo) अर्चना करनी चाहिए. आप वास्तु में बताए नियमों (Vastu Tips For Home) के अनुसार मां लक्ष्मी की तस्वीर घर में लगाकर आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते है कि वास्तु के अनुसार (Vastu Tips For Home) घर में मां लक्ष्मी की कैसी तस्वीर लगानी चाहिए.
घर में ऐसे लगाएं मां लक्ष्मी की फोटो (Put Maa Laxmi Photo As Per Vastu)
ऐरावत हाथी के साथ मां लक्ष्मी की फोटो
घर में मां लक्ष्मी की ऐरावत हाथी के साथ वाली फोटो लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. आपको धन-संपदा की प्राप्ति के लिए घर में मां लक्ष्मी की ऐरावत हाथी वाली तस्वीर लगानी चाहिए. फोटो में हाथी ने अपनी सूंड पर कलश उठा रखा हो तो यह और भी ज्यादा शुभ माना जाता है.
Mahabharat काल के इन 5 श्रापों को आज भी भुगत रहे हैं लोग, जानें किसने-किसे दिए थे ये श्राप
गजलक्ष्मी की तस्वीर
हाथी पर सवार मां लक्ष्मी को गजलक्ष्मी कहा जाता है. आपको आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घर में हाथी पर सवार मां लक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए. इसे घर में लगाने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. गजलक्ष्मी की तस्वीर घर में उत्तर-पूर्व कोने में लगाना शुभ माना जाता है. गजलक्ष्मी की तस्वीर घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
कमल के फूल पर बैठी मां लक्ष्मी
आपको घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें मां लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठी हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. कमल के फूल पर मां लक्ष्मी के बैठे होने की तस्वीर लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.