डीएनए हिंदी: वास्तु शास्त्र के अनुसार सकारात्मक ऊर्जा यानी पॉजिटिविटी से घर में खुशहाली आती है और नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में बिना किसी वजह के भी तनाव व लड़ाई-झगड़ा बना रहता है. ऐसे में इस वजह से आपसी रिश्तों में कड़वाहट और एक-दूसरे के प्रति उदासीनता आती है. वास्तु (Vastu Ahastra) शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो परिवार में खुशहाली और तरक्की लाते हैं. जिनकी मदद से पारिवारिक कलेश दूर होते हैं और धन वैभव के साथ सामाजिक स्थिति एवं मान-सम्मान का स्तर भी मजबूत होता है. इन उपायों को (Vastu Upay) आप आसानी से आजमा सकते हैं और परिणाम देख सकते हैं. इन उपायों को अपनाकर आप भी घर में धन वैभव और खुशहाली को आमंत्रित कर सकते हैं. साथ ही इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा (Vastu Tips For Money) दूर होती है.
ये 15 वास्तु टिप्स आपकी जिंदगी बदल देंगे
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, सप्ताह में एक बार घर में गूगल का धुआं दिखाना शुभ माना जाता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, गेहूं में नागकेशर के 2 दाने और तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसवाना शुभ माना जाता है.
- घर में सरसों तेल के दीये में लौंग डालकर जलाना भी शुभ माना जाता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर गुरुवार को घर के तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है.
- तवे पर रोटी सेंकने से पहले दूध के छींटें मारना शुभ माना जाता है.
रक्षाबंधन के बाद कलाई से उतारकर नहीं फेंकनी चाहिए राखी, जानें इन्हें रखने का शुभ स्थान और लाभ
- पहली रोटी गौ माता के लिए निकाल देना शुभ होता है.
- मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में नहीं होना चाहिए.
- कभी भी सूखे फूल को अपने घर में न रखें.
- घर में संत-महात्माओं के चित्र आशीर्वाद देते हुए मुद्रा में ही लगाएं.
- घर में टूटी-फूटी, कबाड़, और अनावश्यक वस्तुओं को ना रखें.
इन 5 राशियों पर भगवान शिव के साथ रहेगी विष्णु जी की कृपा, अधिकमास की शिवरात्रि पर बनेंगे सारे काम
- ध्यान रखें घर में टपकने वाले नल नहीं होनी चाहिए.
- घर में गोल किनारों के फर्नीचर ही शुभ माने जाते हैं.
- घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा की ओर या पूजा स्थान के पास ही रखना चाहिए.
- वास्तु के अनुसार उत्तर या पूर्व दिशा में की गई जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ मानी जाती है.
- घर के दक्षिण-पूर्व दिशा के कोने में हरियाली वाली चित्र लगाना शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.