Vastu Tips: घर में पूजा का स्थान बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, गलती करने पर नहीं मिलेगा प्रार्थना का फल

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 27, 2024, 11:40 AM IST

जिस तरह से घर बनवाते समय दिशा और वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ठीक ऐसे ही घर में मंदिर बनाते समय ​इन नियमों का ध्यान रखें. इनकी अनदेखी करने पर व्यक्ति को पूजा का लाभ नहीं मिल पाता. 

हिंदू धर्म में जो लोग भगवान में आस्था रखते हैं. उनके घर में मंदिर या पूजा का एक अलग स्थान जरूर होता है. यहां बैठकर लोग परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हैं. भगवान की कृपा प्राप्ति के लिए दीपक जलाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन जब आप मंदिर का स्थान चुनते हैं तो क्या दशा दिशा व नियमों का ध्यान रखते हैं. अगर नहीं तो कई बार मंदिर का स्थान चुनने में हुई गलती की वजह से आपको दिन रात पूजा अर्चना करने पर भी उसका फल नहीं मिल पाता. भगवान आपकी कामना को पूर्ण नहीं करते हैं. उल्टा आपको जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.इससे बचने के लिए आपको पूजा घर बनाते या स्थान चुनते हुए इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए... 

घर में सही जगह पर बनाएं पूजा घर

ज्योतिषाचार्य की मानें तो कई बार पूजा घर सही स्थान न होने की वजह से खूब पूजा अर्चना करने के बाद भी उसका फल प्राप्त नहीं हो पाता. ऐसे में घर के अंदर पूजा घर बनवाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो घर के वास्तु के ​हिसाब से मंदिर बनवाएं. इससे घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार तेज होगा. 

घर में पूजा मंदिर बनाते समय रखें इन बातों का घर

- घर के अंदर पूजा घर चाहे किसी भी दिशा में हो, लेकिन उसमें रखी देवी देवताओं की मूर्ति का मुख ​उत्तर पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. यह शुभ माना जाता है. 

- पूजा घर या उस कक्ष का रंग सफेद, पीला, नारंगी, लाइट ब्लू या कोई और भी ऐसा रंग करा सकते हैं, जो शांति का प्रतीक हो, मन को शांत रखें. 

- घर के अंदर सीढ़ियों और बाथरूम के आसपास भूलकर भी पूजा घर न बनाएं. इसे उचित दूरी पर रखना चाहिए. 

- घर में पूजा स्थान बनाते समय ध्यान रखें कि देवी देवताओं की मूर्ति जमीन पर न रखी जाये. इनके लिए एक चौकी या मंच बनाएं. 

- पूजा घर के अंदर दीपक या धूप बत्ती जरूर जलाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. घर में शांति आती है. 

पूजा करते समय इस दिशा में रखें अपना मुख

पूजा करते समय अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ रखना चाहिए. इससे धन प्राप्ति होती है. घर में सुख समृद्धि का विस्तार होता है. शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.