Vastu Tips For Wrist Watch: वास्तु नियमों के साथ पहने रिस्ट वॉच, शुरू हो जाएगा अच्छा वक्त, चमक जाएगी किस्मत

Aman Maheshwari | Updated:May 04, 2023, 03:37 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Vastu Tips For Wrist Watch: रिस्ट वॉच से संबंधित वास्तु नियमों का पालन करने से व्यक्ति को लाभ होता है. सही तरह से घड़ी पहनने का तरीका व्यक्ति की किस्मत बदल सकता है.

डीएनए हिंदीः वास्तु (Vastu Tips) में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की प्राप्ति के लिए सभी चीजों से जुड़े कई नियमों (Vastu Niyam) के बारे में बताया गया है. घर में सभी चीजों की दिशा से लेकर दशा तक के बारे में बहुत से नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन करने पर व्यक्ति के जीवन से सुख-समृद्धि आती है. इन नियमों को न मानने पर जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि सिर्फ घर से ही नहीं बल्कि रिस्ट वॉच से संबंधित वास्तु नियमों (Vastu Tips For Wrist Watch) के बारे में भी बताया गया है. तो चलिए रिस्ट वॉच से जुडे़ वास्तु के नियमों (Vastu Tips For Wrist Watch) के बारे में जानते हैं.

घड़ी का डायल (Vastu Tips For Wrist Watch)
जिस घड़ी का डायल ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए. वास्तु के अनुसार बड़ा डायल होने से व्यक्ति को करियर में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि ज्यादा छोटे डायल की घड़ी भी न पहने की आपको टाइम देखने में परेशानी हो.

यह भी पढ़ें - Ratna Shastra: कुंभ राशि वाले धारण करें ये रत्न चमक उठेगा भाग्य, स्वास्थय से लेकर आर्थिक स्थिति तक होगी प्रभावित

घड़ी का पट्टा (Vastu Tips For Wrist Watch)
आप इस बात का ध्यान रखें की आपकी घड़ी का पट्टा हमेशा फिटिंग का होना चाहिए. ज्यादा ढीला पट्टा आपकी एकाग्रता में कमी लाता है. यह आपके लिए असुविधाजनक भी होता है. घड़ी का पट्टा कलाई की हड्डी के पास ही होना चाहिए.

जानें किस हाथ में घड़ी पहनना शुभ (Vastu Tips For Wrist Watch)
घड़ी को लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी हाथ में पहन सकते हैं. हालांकि आपको सही लगे तो घड़ी सीधे हाथ में पहननी चाहिए.सीधे हाथ में घड़ी पहनना शुभ माना जाता है.

तकिए के नीचे न रखें घड़ी (Vastu Tips For Wrist Watch)
लोग अक्सर सोते समय घड़ी उतार कर तकिए के नीचे रख लेते हैं. हालांकि ऐसा करना गलत होता है. घड़ी को बिस्तर पर या तकिए के नीचे नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मकता आती है और नींद भी बाधित होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Vastu Tips Vastu Tips For Wrist Watch Best Vastu Tips Vastu Tips For Good Luck