Vastu Tips: घर में लगा लें इस पक्षी की तस्वीर, दूर हो जाएगा कर्ज और जीवन की हर बाधा, खूब बरसेगा धन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 09, 2023, 12:33 PM IST

वास्तु में घर में पक्षियों की तस्वीर को बहुत ही शुभ माना गया है. यह वास्तु दोष को दूर करने के साथ ही सकारात्मक प्रभाव डालती है.

डीएनए हिंदी: शास्त्रों की मानें तो हमारे जीवन में मेहनत के साथ ही वास्तु भी अहम भूमिका निभाता है. कई बार वास्तु दोष लगने पर कड़ी मेहनत के बाद भी काम में सफलता नहीं मिल पाती है. ऐसी स्थिति में वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में फिनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाना बेहद लाभदायक होता है. फिनिक्स की मूर्ति या तस्वीर लगाने से सफलता मिलती है. इसे हर काम में एनर्जी के साथ ही कर्ज से मुक्ति और धन संपत्ति में बढ़ोतरी होती है. यह मूर्ति घर के दक्षिणी भाग में रखने से सफलता के रास्ते में आ रही बाधाओं से बाहर निकलने में मदद मिलती है. 

दिल्ली के बाद ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे बागेश्वर बाबा, विश्वविद्यालय में करेंगे विश्राम, जानें पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अगले 7 दिनों का प्लान

वास्तु शास्त्री के अनुसार, फिनिक्स पक्षी की तस्वीर व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्त कराने में अहम भूमिका निभाती है. यह जीवन में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है. इसके साथ ही घर से कलश नकारात्मकता और वास्तु दोष खत्म हो जाता है. इसकी तस्वीर या मूर्ति लगाना दोनों ही बहुत लाभकारी होता है. यह जीवन में नई दिशा और अवसर खोलता है. हालांकि फिनिक्स कोई पक्षी नहीं बल्कि एक कल्पानाकृति है, जिसे वास्तु में सफलता का रूप माना जाता है.

कल है सावन का पहला सोमवार, यहां देखें शिव को प्रसन्न करने का तरीका और रुद्राभिषेक के लिए शुभ मुहूर्त

घर में पक्षियों की तस्वीर लगाने से मिलते हैं ये लाभ

घर में पक्षियों की तस्वीर लगाने से पॉजिटिव रिजल्टस आते हैं, जो लोग दिन रात मेहनत करते हैं. इसके बावजूद परिणाम स्वरूप फल न मिलने से परेशान रहते हैं. ऐसे लोगों को घर के दक्षिणी हिस्से पक्षियों की तस्वीर लगानी चाहिए. वास्तु में इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. यह वास्तु दोष को दूर कर घर में आ रही परेशानियों को दूर करती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.