क्यों अशुभ होता है दूध गिरना ? काली मिर्च और तेल गिरना भी माना जाता है गलत

| Updated: Dec 19, 2021, 04:37 PM IST

Symbolic Image

जो लोग पूजा-पाठ में बहुत विश्वास रखते हैं उनके लिए शुभ-अशुभ भी बहुत अहम होता है.

डीएनए हिंदी: घर या किचन में काम करते-करते कभी न कभी ऐसा जरूर होता है कि हाथ से कुछ सामान गिर जाता है या कभी गैस पर दूध या सब्जी चढ़ा कर भूल जाने पर भी नुकसान हो जाता है. ऐसे में सामान का नुकसान तो होता ही है साथ ही साथी ये कई दूसरे संकेत भी देता है. जो लोग पूजा-पाठ में बहुत विश्वास रखते हैं उनके लिए शुभ-अशुभ भी बहुत अहम होता है. कई चीजें ऐसी होती हैं जिनका गिरना शुभ माना जाता है वहीं कुछ ऐसी भी होती हैं जिनका गिरना ठीक नहीं माना जाता.

नमक

वास्तु के हिसाब से नमक चंद्रमा और शुक्र से जुड़ा है. घर के किचन या दूसरी जगहों पर हाथों से नमक गिरना चंद्र और शुक्र के अशुभ प्रभाव का संकेत देता है. बार-बार नमक के गिरना तनाव और धन हानि की ओर इशारा करता है. ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में आर्थिक नुकसान या मानसिक तनाव से गुजरना पड़े. इसके अलावा यह संकेत वास्तु दोष का भी हो सकता है. 

गैस पर चढ़ा दूध गिरना

गैस पर चढ़ा हुआ दूध गिरना ठीक नहीं माना जाता. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में दूध चंद्रमा से जुड़ा बताया गया है. चूल्हे से बार-बार दूध के गिरने से चंद्र दोष लगता है. इसके अलावा यह घर में नकारात्मक शक्ति होने की ओर भी इशारा करता है. इसलिए किचन में दूध का खास खयाल रखना चाहिए. 

काली मिर्च 

काली मिर्च का बार बार गिरना और गिरकर बिखर जाना भी गलत माना जाता है. वास्तु के मुताबिक अगर काली मिर्च हाथों से बार बार गिरे तो यह शादीशुदा लाइफ पर बुरा असर डालता है. साथ ही पति-पत्नी के बीच तनाव बना रहता है. 

अनाज या अन्न

अन्न या अनाज अन्नपूर्णा देवी से जुड़ा है. अनाज गिरना इस ओर इशारा करता है कि अन्नपूर्णा देवी नाराज हैं. ऐसे में अगर हाथों से बार बार अन्न गिरे तो तुरंत क्षमा मांगनी चाहिए. साथ भी अनाज या अन्न की बर्बादी को रोकना चाहिए. 


तेल

ज्योतिष में तेल का संबंध शनि देव से बताया गया है. आमतौर पर कभी-कभी तेल का गिरना सामान्य है. लेकिन तेल का बराबर गिरना अशुभ माना गया है. यह इस बात का संकेत देता है कि शनिदेव नाराज हैं. बार बार तेल गिरने से परिवार में कई तरह की मुश्किलें आ सकती हैं.