Vastu Tips: घर के इस दिशा में भूलकर भी न कराएं पीला पेंट, घर के मुखिया पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 19, 2022, 02:54 PM IST

घर के इस दिशा में भूल कर भी न कराएं पीला पेंट, इन रंगों का करें इस्तेमाल

Vastu Tips For Wall Painting: घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में कभी भी पीले रंग का पेंट नहीं करवाना चाहिए. यहां जानिए किस दिशा के लिए कौन सा रंग होगा शुभ 

डीएनए हिंदीः  Vastu Tips For Wall Painting- अपने आशियाने को खूबसूरत बनाए रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. घर की सजावट के लिए तमाम तरह के एंटीक सामान खरीदते हैं, दीवारों में खास पेंटिंग करवाते हैं. जिससे घर को नई रंगत और लुक मिलती है. लेकिन कई बार लोग घर के सजावट व पेंटिंग करवाते समय वास्तु नियमों (Vastu Niyam) को अनदेखा कर देते हैं. जिसकी वजह से उनको बाद में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है (Vastu Dosh). हम में से ज्यादातर लोग घर बनवाते समय वास्तु नियमों का पालन तो करते हैं, लेकिन जब बारी आती है घर की पेंटिंग की तो वास्तु नियमों को भूल जाते हैं (Vastu Tips). घर की पेंटिंग करवाते समय भी वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं इन नियमों के बारे में (Vastu Tips For Home).

घर के इस दिशा में भूलकर भी न कराएं पीला पेंट

घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में पीले रंग का पेंट करवाने से इस दिशा को कोई विशेष लाभ नहीं होता है. बल्कि इस दिशा में पीला रंग करवाने से, इस रंग से जुड़े दिशाओं के तत्वों को हानि होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पीले रंग का संबंध दक्षिण-पूर्व दिशा, घर के मध्य और कुछ हद तक घर के ईशान दिशा से है और इन दिशाओं से जुड़े तत्वों को अग्नि कोण में पीला रंग करवाने से हानि होता है. ऐसे में माता को हानि, ग्रह स्वामी के शरीर में मिनरल्स और विटामिनस की डेफिसियेंसी, ग्रह स्वामी को पेट की तकलीफें, हाथों में दर्द, छोटे बेटे को परेशानियां और जीवन में बार-बार अवरोध आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: घर में इन चीजों से लगता है भयंकर वास्तु दोष, तुरंत कर लें ठीक

घर की दिशा के अनुसार करें रंगों का चयन

यह भी पढ़ें: जीवन की ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ का संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए सतर्क

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

home vastu tips Vastu Shastra vastu tips for wall painting