डीएनए हिंदी: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घर के अंदर और बाहर रखी चीजों का हमारे जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है. इसलिए घर में कुछ चीजों को रखते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए (Best Vastu Tips For Home). घर में रखी चीजों के प्रभाव से घर में सुख-शांति आती है. कुछ लोग जीवन में तरक्की करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिलती (Vastu Dosh) और उन्हें बार-बार असफलता का मुंह देखना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे घर की छत पर (House Roof Vastu Tips) रखने से आपकी किस्मत बदल सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर रखी हुई चीजें भी व्यक्ति का जीवन बदल सकती है. आइए जानते हैं छत से जुड़ी इन चीजों के बारे में क्या कहता है वास्तु शास्त्र.
घर की छत पर न रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर भूलकर भी ऐसी चीजें नहीं रखना चाहिए जिससे नकारात्मकता आती हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर कभी भी खराब चीजें, कचरा और कबाड़ नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
किचन के इस बर्तन को कभी न रखें खाली, दुर्भाग्य पड़ जाएगा पीछे
ऐसे में अगर आपके घर की छत पर कबाड़ पड़ा है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें. क्योंकि ये कबाड़ दरिद्रता का कारण बन सकता है. इसके अलावा पुराने कागजात या पत्रिकाएं आदि भी छत पर नहीं छोड़नी चाहिए.
छत पर जरूर लगाएं पौधे
अगर आपका भाग्य पक्ष में नहीं है और जीवन में कोई अनहोनी हो रही है तो वास्तु के अनुसार घर की छत पर कुछ ऐसे पौधे लगाएं जिससे ब्रह्मांडीय ऊर्जा की आवाजाही तेज हो. घर की छत हमेशा साफ रखें, इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर की छत पर पेड़-पौधे लगाए जाएं तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे मन और वातावरण दोनों शुद्ध होता है. गमले में लगे फूल न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि घर में सुख-समृद्धि भी लाते हैं. ये हरे पौधे आपके सोए हुए भाग्य को जगा देंगे.
यह भी पढ़ें - इस मंदिर में आंख-मुंह पर पट्टी बांधकर होती है पूजा, रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.