डीएनए हिंदी : जब भी आप नया घर बनाते हैं तो वास्तु को तो जरूर ध्यान में रखते होंगे. घर के किसन कोणे में क्या रखना है,कहां पानी की दिशा होगी. मतलब टैंक या नल कहां लगेगा. ये एक बहुत बड़ा सवाल है , क्योंकि इसपर आपके घर की सुख शांति बहुत कुछ निर्भर करती है. इसलिए लोग ज्योतिष से जरूर बात करते हैं. पानी की टैंकी कहां रखी जाएगी, उसकी दिशा क्या होगी इन सब बातों पर हम आज चर्चा करेंगे
वास्तु शास्त्र (Astrology) के मुताबिक जल का शुभ स्थान ईशान कोण को माना गया है.पानी की टैंक अथवा पानी की मोटर या बोरिंग पूर्व, उत्तर या पूर्वोत्तर दिशा में होनी चाहिए.
दक्षिण-पूर्व, उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम कोण में कुआं अथवा ट्यूबवेल नहीं होने चाहिए.इसके लिए उत्तर-पूर्व कोण का स्थान सही होता है. ओवर हेड टैंक उत्तर और वायव्य कोण के बीच होना चाहिए. नहाने का कमरा पूर्व दिशा में शुभ होता है.
यह भी पढ़ें- सावन के सोमवार के व्रत की तारीखें जानें यहां
यह याद रहे कि घर में बाथरूम, रसोई या फिर किसी अन्य स्थान पर नल से पानी का टपकना बहुत अशुभ माना जाता है.
टंकी से भी पानी नहीं टपकना चाहिए. माना जाता है ऐसा होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है, खर्च बढ़ता है और पैसों की तंगी बनी रहती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.