Vastu Tips: घर पर लगाएं सफेद घोड़ों की ऐसी पेंटिंग, कर्ज से मिल जाएगी मुक्ति

Written By नितिन शर्मा | Updated: Sep 03, 2023, 11:14 AM IST

जीवन में मेहनत के साथ ही भाग्य काफी अहम होता है. वास्तु दोष की वजह से कई बार व्यक्ति को नुकसान उठना पड़ता है. वहीं वास्तु के कुछ उपाय आपको जीवन में लाभ प्रदान करते हैं. 

डीएनए हिंदी: जीवन में ज्यादातर लोगों का सपना खूब पैसा कमाना और अमीर बनना होता है. इसके लिए लोग दिन रात एक भी करते हैं. खूब मेहनत करते हैं, इसके बाद भी कुछ लोग अमीर नहीं बन पाते. उल्टा उन पर कर्ज चढ़ जाता है और आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं रहती. इसकी वजह भाग्य से लेकर कुंडली तक कई सारी हो सकती है. ज्योतिष की मानें तो मेहनत के साथ ही भाग्य का साथ होना भी जरूरी है, जो कम समय में व्यक्ति को बड़े स्थान पर पहुंचा देता है. इसमें वास्तु शास्त्री अहम भूमि​का निभाता है. अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो वास्तु के कुछ उपाय आपकी किस्मत को पलट सकते हैं. यह घर में पॉजिटीव एनर्जी बढ़ाते हैं. नकारात्मकता को दूर करते हैं. इसके लिए नियम, सिद्धांत, दिशा और उपाय बताए गए हैं. अगर आप भी कर्ज या बंद पड़ी किस्मत से परेशान हैं तो वास्तु शास्त्र के ये उपाय आपको लाभ पहुंचा सकते हैं. यह बहुत ही प्रभावी उपायों में से शामिल हैं. 

अगर मेहनत के बाद भी आपको फल नहीं मिल पा रहा है तो इसके पीछे वास्तु दोष हो सकता है. यह आपके बने बनाएं कामों में बाधा उत्पन्न करता है. किस्मत को बंद कर देता हैं यह घर की तरक्की, उन्नति और सुख-समृद्धि में बाधा पैदा करता है. ऐसे में घर में लगी यह तस्वीरें इन समस्याओं को खत्म करने के साथ ही आपको तरक्की पाने में मदद कर सकती है. इसके लिए घर में सफेद घोड़े की पेंटिग या तस्वीर लगा लें. यह बहुत ही शुभ माना जाता है. यह सही दिशा और दीवार पर लगाने से लाभ मिलता है. 

लड्डू गोपाल जी को घर में लाकर इन नियमों का करें पालन, भगवान श्री कृष्ण की होगी कृपा

जोड़े में लगाएं सफेद घोड़ों की तस्वीर

हर किसी ने मार्केट में घोड़ों की तस्वीर बिकती देखी होगी. किसी तस्वीर में जोड़ें से घोड़े दौड़ते दिखते हैं तो कुछ में सात या पांच घोड़े दिखाई देते हैं. यह तस्वीरें घर में लगाना बहुत ही शुभ होता है. अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. कर्ज चढ़ रहा है तो घर की दीवार पर सात सफेद घोड़ों की तस्वीर ​पश्चिमी दिशा में लगाएं. आर्टिफिशियल घोड़ों का जोड़ा भी लगा सकते हैं. इसे कर्ज खत्म हो जाएगा. इसे घर में सकारात्मकता का प्रवेश होगा. कामों में आ रही बाधा दूर हो जाएगी. घोड़ों की तस्वीर या आर्टिफिशियल सफेद घोड़ें लगाते समय यह ध्यान रखें कि उनका मुख दक्षिण पूर्व दिशा में ही हो. तभी आपको लाभ मिल सकता है. 

सफेद घोड़े की पेंटिग के फायदे

-घर के अंदर लिविंग रूप या फिर हॉल मे घोड़ों के दौड़ती हुई पेटिंग या कोई तस्वीर लगाने से जीवन में उन्नति के रास्ते खुलते हैं. भाग्य चमक जाता है. घर में धन की आवक बढ़ती है. 

कन्या राशि में बना ​विपरीत राजयोग, 18 सितंबर तक इन 3 राशियों को होगा धनलाभ, बनेंगे सभी बिगड़े काम
 

-काम धंधा धीमा चल रहा है तो दुकान, ऑफिस या किसी भी कार्यक्षेत्र पर दक्षिण दिशा में सफेद घोड़े के जोड़े की तस्वीर लगाएं. इसे लाभ मिलेगा. काम रफ्तार पकड़ लेगा. 

-घोड़ों की तस्वीर या पेंटिग लगाने से नकारत्मकता दूर होती है. घर में सकारात्मकता काच संचार होता है. हर तरफ लाभ ही लाभ मिलता है. 

-घर में सफेद घोड़े की तस्वीर लगाने से मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. घर में सुख समृद्धि बढ़ती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.