Vinayaka Chaturthi 2024: आज 13 मार्च को विनायक चतुर्थी का व्रत है. आज फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी है. विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi March 2024) पर 3 शुभ संयोग बन रह हैं. इन शुभ योग में खास उपाय करने से आपको लाभ होगा. आज रवि योग और इंद्र योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही बुधवार का दिन है. बुधवार का दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ होता है. विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2024) पर इस खास स्तोत्र का पाठ करने से धन-धान्य में अपार वृद्धि मिलेगी.
गणेश स्तोत्र पाठ (Ganesh Stotram Lyrics)
प्रणम्य शिरसा देवं गौरी विनायकम्
भक्तावासं स्मेर नित्यमाय्ः कामार्थसिद्धये
प्रथमं वक्रतुडं च एकदंत द्वितीयकम्
तृतियं कृष्णपिंगात्क्षं गजववत्रं चतुर्थकम्
लंबोदरं पंचम च पष्ठं विकटमेव च
सप्तमं विघ्नराजेंद्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम्
नवमं भाल चंद्रं च दशमं तु विनायकम्
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजानन्
Vinayaka Chaturthi 2024: आज विनायक चतुर्थी पर बन रहे हैं 3 शुभ संयोग, इस मुहूर्त में करें पूजा विघ्नहर्ता दूर करेंगे हर संकट
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंघ्यंयः पठेन्नरः
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मो क्षार्थी लभते गतिम्
जपेद्णपतिस्तोत्रं षडिभर्मासैः फलं लभते
संवत्सरेण सिद्धिंच लभते नात्र संशयः
अष्टभ्यो ब्राह्मणे भ्यश्र्च लिखित्वा फलं लभते
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः
॥ इति श्री नारद पुराणे संकष्टनाशनं नाम श्री गणपति स्तोत्रं संपूर्णम्
विनायक चतुर्थी पूजा शुभ मुहूर्त (Vinayaka Chaturthi Puja Shubh Muhurat)
विनायक चतुर्थी पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 6 मिनट से दोपहर को 1 बजकर 33 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त में पूजा करने से भगवान गणेश का विशेष आशीर्वाद मिलेगा. पूजा के दौरान गणेश स्तोत्र का पाठ अवश्य करें. ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.