Vinayak Chaturthi 2023: आज है वैशाख माह का विनायक चतुर्थी व्रत, इन खास मंत्रों से करें पूजा चमक जाएगी किस्मत

Aman Maheshwari | Updated:Apr 23, 2023, 07:32 AM IST

Vinayak Chaturthi 2023

Vinayak Chaturthi 2023: वैशाख माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.

डीएनए हिंदी: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की शुल्क पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) होती है. वैशाख माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी आज यानी 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) पर भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा से भक्तों के सभी कष्ट और कलेश दूर हो जाते हैं. आज हम ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) पर भगवान गणेश को प्रसन्न करने के मंत्रों के बारे में जानेंगे. विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) पर इन मंत्रों के जाप के साथ पूजा करने से गणेश जी प्रसन्न हो जाएंगे. गणेश जी की कृपा से आपके सोए हुए भाग्य जाग जाएंगे.

विघ्न बाधाओं को दूर करने के लिए करें भगवान गणेश की पूजा (Vinayak Chaturthi 2023 Ganesh Ji Puja)
भगवान गणेश जी को सर्वप्रथम पूजने का रिवाज है. सभी देवी-देवताओं से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी को विघ्न हरता भी कहते हैं वह अपने भक्तों के सभी विघ्न हर लेते हैं. विनायक चतुर्थी पर विधि-विधान से भगवान गणेश जी की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस दिन खास मंत्रों के साथ भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने से आपका भाग्य चमक सकता है.

यह भी पढ़ें- Punarjanam: आखिर क्यों व्यक्ति भूल जाता है अपना पिछला जन्म, पुरानी याददाश्त रहने पर होते हैं कई नुकसान

विनायक चतुर्थी पर खास मंत्रों से प्रसन्न होंगे गणेश जी (Vinayak Chaturthi 2023 Puja Mantra)
- भगवान गणेश गायत्री मंत्र- एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्
- वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ:
- सर्वाज्ञाननिहन्तारं सर्वज्ञानकरं शुचिम्
- उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम्
- निर्विघ्नं कुरु मे देव शुभ कार्येषु सर्वदा
- गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च
- सत्यज्ञानमयं सत्यं मयूरेशं नमाम्यहम्
- नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं
- गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम्

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Vinayak Chaturthi 2023 Vinayak Chaturthi Vinayak Chaturthi Date