Vinayaka Chaturthi 2023: आज है फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी, बन रहे हैं चार शुभ योग, भूलकर भी न करें चंद्र दर्शन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 23, 2023, 07:10 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Vinayaka Chaturthi 2023: प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है.

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में भगवान श्रीगणेश जी (Bhagwan Ganesh Ji) को बहुत ही अधिक महत्व दिया जाता है. भगवान गणेश जी (Bhagwan Ganesh Ji) को सर्वप्रथम पूजनीय माना जाता है. भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh Ji) जी को प्रसन्न कर ही किसी भी मांगलिक और शुभ कार्य की शुरूआत की जाती है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2023) के रूप में मनाई जाती है. यह तिथि भगवान श्री गणेश जी (Bhagwan Ganesh Ji) की पूजा के लिए महत्व रखती है. इस दिन विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा. इस बार फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2023) तिथि पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है ऐसे में इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. तो चलिए फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi 2023) के शुभ योग और सही तारीख के बारे में जानते हैं.

विनायक चतुर्थी तिथि 2023 (Vinayaka Chaturthi Tithi 2023)
पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी का व्रत प्रत्येक माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को रखा जाता है. इस साल में फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी तिथि की शुरूआत 23 फरवरी को सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर हो जाएगी. यह तिथि अगले दिन 24 फरवरी को रात 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि को महत्व देते हुए विनायक चतुर्थी का व्रत 23 फरवरी को रखा जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Phulera Dooj: आज है फुलेरा दूज? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त व पौराणिक कथा

विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2023 (Vinayaka Chaturthi Puja Muhurat 2023)
फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी व्रत के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा. आज 23 फरवरी को यह मुहूर्त दोपहर को 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. विनायक चतुर्थी का व्रत करने से आपको भगवान श्री गणेश जी की कृपा प्राप्त होगी. आप इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा कर लें ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

विनायक चतुर्थी शुभ योग (Vinayaka Chaturthi Shubh Yog)
फाल्गुन माह की विनायक चतुर्थी पर चार विशिष्ट योग बन रहे हैं. यह योग बहुत ही शुभ साबित होने वाले हैं. इन शुभ योग में पूजा करने से  सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होगी और जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. इस दिन भगवान गणेश जी और चंद्रमा की पूजा करना फलदायी माना जाता है. विनायक चतुर्थी पर सुबह से शुभ योग बन रहा है जो रात को 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगा. विनायक चतुर्थी पर रवि योग भी बन रहा है जो सुबह 6 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा और 24 फरवरी को सुबह 3 बजकर 44 मिनट तक रहेगा.

विनायक चतुर्थी पर भूलकर भी न करें चंद्र दर्शन
विनायक चतुर्थी के दिन चांद देखना वर्जित होता है. मान्यताओं के अनुसार चतुर्थी का चांद देखने से आपके ऊपर झूठे कलंक लग जाते हैं. भगवान श्रीकृष्ण ने भी चौथ का चांद देख लिया था जिसके बाद उनके ऊपर मणि चोरी का आरोप लगा था. 

यह भी पढ़ें -  Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर इस शुभ योग में करें संतान और धन प्राप्ति के उपाय, जल्द पूरी होगी मनोकामना

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Vinayaka Chaturthi 2023 Vinayaka Chaturthi Vinayaka Chaturthi February 2023 Vinayaka Chaturthi Date And Time