Vivah Muhurat 2024: अगले ​महीने से शुरू होंगे शादी विवाह के शुभ मुहूर्त, नवंबर-दिसंबर में इतने दिन बजेगी शहनाई

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 16, 2024, 04:12 PM IST

हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी से शहनाई बजना शुरू हो जाएगी. इसमें विवाह शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. आइए जानते हैं. अगले दो महीनों में कितने दिनों तक शहनाई बजेगी. 

Shubh Vivah Muhurat 2024: सनातन धर्म में माह, शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त देखकर ही शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्य किये जाते हैं. इनमें भगवान विष्णु निद्रा में चले जाने से लेकर जागने का विशेष महत्व है. भगवान निद्रा योग में जाने पर शादी विवाह बंद हो जाते हैं. उनके निद्रा से जागने पर ही फिर से शहनाई बजती हैं. वहीं गुरु और शुक्र अस्त होने पर भी मांगलिक कार्य बंद रहते हैं, लेकिन अब यह दोनों ही चीजें नहीं हैं. जल्द ही देवउठनी एकादशी से आपको शहनाई बजती दिखेंगी यानी मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं किस दिन बजेंगी शहनाई और विवाह के शुभ मुहूर्त कौन से हैं...

12 नवंबर से बजेंगी शहनाई

इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 को है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को व्रत रखा जाता है. इसी दिन भगवान विष्णु 4 माह की घोर निद्रा से जागते हैं.  इसलिए इसे देव उठनी एकादशी कहा जाता है. देवउठनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है. आइए जानते हैं इस बार देव उठनी से लेकर 2024 में कौन से कौन से हैं शुभ मुहूर्त और कितने दिन बजेंगी शहनाई...

नवंबर 2024 के विवाह के शुभ मुहूर्त

12 नवंबर 2024 से विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी. इनमें देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा सो जागते हैं. इस दिन विवाह का सबसे शुभ मुहूर्त होता है. इसके बाद 16, 17, 18, 22, 25, 26 और 28 नवंबर तक शुभ मुहूर्त हैं. नवंबर माह में 8 दिन विवाह के सबसे शुभ मुहूर्त हैं. 

दिसंबर 2024 में हैं ये शुभ मुहूर्त

दिसंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त पहले हफ्ते से ही शुरू हो जाएंगे. इस माह में विवाह की शुभ तारीख  02 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके बाद 3, 4, 5, 9 ,10, 11, 14 और 15 दिसंबर तक शहनाई बजेंगी. यह सभी विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.