Vivah Muhurat 2024: अगले साल छह माह तक खूब बजेगी शहनाई, यहां जान लीजिए विवाह के शुभ मुहूर्त और तिथियां

नितिन शर्मा | Updated:Dec 10, 2023, 10:27 AM IST

लड़की लड़के की शादी से पहले उनकी कुंडली मिलान से लेकर शुभ मुहूर्त और तिथियां देखी जाती है. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया काम अच्छे से संपन्न होता है.

डीएनए हिंदी: (Vivah Shubh Muhurat Date 2024 ) हिंदू धर्म में शादी को एक संस्कार के रूप में देखा जाता है. लड़की लड़के की शादी से पहले उनकी कुंडली मिलान से लेकर शुभ मुहूर्त और तिथियां देखी जाती है. माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया काम अच्छे से संपन्न होता है. ऐसा करने से वर वधु को पारिवारिक जीवन सुख और सौभाग्य से भर जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शादी के लिए कई तिथियां शुभ होती है. अगले साल यानी 2024 की 16 जनवरी से ये शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. इसके बाद मार्च से लेकर दिसंबर तक में खूब शहनाईयां बजेगी. आइए जानते हैं इस साल पड़ने वाले विवाह के शुभ मुहूर्त और तिथियां... 

विवाह के लिए ये तिथियां होती है बेहद शुभ

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल के कुछ दिन बहुत ही शुभ होते हैं. खासकर इन दिनों में विवाह के शुभ योग बनते हैं, जिसके ​लिए मुहूर्त दिखाने की भी आवश्यकता नहीं होती. यही वजह है कि इन्हें अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है. ये अबूझ दिन और मुहूर्त अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया बैशाख शुक्ल तृतीया के दिन आती है. इसी तरह देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी के अलावा आषाढ़ शुक्ल में आने वाली भडल्या नवमी के दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त दिखाएं विवाह किया जाता सकता है. 

ये हैं जनवरी 2024 से लेकर दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त और तिथियां

Increase Good cholesterol: इन चीजों की गर्मी से पिघलेगी नसों में जमी चर्बी, गंदा कोलेस्ट्रॉल होगा शरीर से बाहर

ये हैं जनवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त

साल 2024 में 14 जनवरी 2024 को खरमास समाप्त होंगे. इसके बाद 16 जनवरी 2024 का ​विवाह के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी. इसके बाद 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31 जनवरी के पूरे माह में 9 दिनों तक शहनाई बजेंगी. यह शादी के शुभ मुहूर्त हैं. जिनमें शादी करना शुभ हो सकता है. 

ये हैं फरवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त 

साल 2024 के दूसरे महीने में 4 फरवरी 2024 नवमी तिथि को पहला शुभ मुहूर्त है. इसके बाद 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26 और 29 फरवरी की तारीख विवाह के लिए बेहद शुभ हैं. फरवरी के 29 दिनों में 11 दिनों तक शहनाई बजेगी. यह सभी तारीख विवाह के लिए शुभ हैं. 

मार्च 2024 विवाह के मुहूर्त और तिथियां

मार्च 2024 में भी 10 दिनों तक शहनाई बजेगी.1 मार्च से लेकर 12 तक शादी के बेहद शुभ मुहूर्त हैं. इन मुहूर्त की शुरुआत 1 मार्च से होगी. विवाह के लिए 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11 और 12 मार्च बेहद शुभ है. पूरे माह में 10 दिन विवाह के लिए बेहद शुभ हैं. इसमें आप बेटी या बेटे की शादी कर सकते हैं. 

अप्रैल 2024 में विवाह के लिए मुहूर्त और तिथियां

अप्रैल 2024 में सिर्फ 5 दिनों तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. इनमें 18, 19, 20, 21 और 22 तारीख शामिल है. य​ह दिन विवाह के लिए बेहद शुभ हैं.  

जुलाई 2024 विवाह के लिए मुहूर्त और तिथियां

जुलाई 2024 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त और तिथियां 6 दिनों तक रहेगी. जुलाई माह में विवाह की शुभ तारीख 9, 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई 2024 हैं. इसमें बेटी या बेटे का विवाह करना बेहद शुभ है. 

नवंबर 2023 विवाह के लिए मुहूर्त और तिथियां

नवंबर 2024 में 11 दिन विवाह के लिए बेहद शुभ हैं. इनमें 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर 2024 की तारीखें शुभ हैं. यह बेहद शुभ मुहूर्त और तिथियां हैं. 

दिसंबर 2024 विवाह के लिए मुहूर्त और तिथियां

दिसंबर 2024 में 6 दिन विवाह के लिए शुभ हैं. इनमें 4, 5, 9, 10, 14 और 15 तारीख बेहद शुभ है. इन तारीखों में विवाह बेहद शुभ है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Vivah Shubh Muhurat 2024 Vivah Shubh Muhurat Date Vivah Muhurat 2024