डीएनए हिंदीः धनतेरस पर लोग सोना-चांदी, घर-गाड़ी सब खरीदते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सोना-चांदी या घर आदि में सबसे उत्तम खरीदारी किसे मानी गई है? इस बार धनतेरस 22 अक्टूबर को है. धनतेरस पर राशि के अनुसार धातु या सामान खरीदने का भी विधान होता है. तो चलिए आपको बताएं कि धनतेरस पर सोना या चांदी में किसे खरीदना उत्तम है और खरीदारी का इस साल शुभ मुहूर्त कब है. यानी किस समय में क्या चीज लेनी चाहिए. साथ ही राशिवार जानें कि किस राशि के जातकों को इस दिन क्या लेना शुभ होगा.
सोना नहीं चांदी खरीदना होता है शुभ
धनतेरस पर अगर आप सोना ही खरीदने की बात जानते हैं तो जान लें इस दिन चांदी खरीदना सबसे उत्तम माना गया है. हालांकि इस दिन अपनी इच्छा के अनुसार कुछ भी खरीदा जा सकता है लेकिन ज्योतिष के अनुसार चांदी या चांदी से बनी चीजें ही खरीदना सबसे उत्तम होता है. कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी का दिन का धनतेरस के नाम से जाना जाता है. धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वन्तरी त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय कलश के साथ माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ जिन्हें एश्वर्या वृद्धि, सौभाग्य वृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इसी चांदी के कलश में ही अमृत निकला था और यही कारण है कि चांदी सेहत के लिए भी अच्छी मानी जाती है. तन और मन को चांदी शांत करती है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras : 22 या 23 अक्टूबर कब है धनतेरस, जानें धन त्रयोदशी का शुभ योग और खरीदारी का मुहूर्त
इसलिए चांदी है शुभ
धनतेरस पर रजत यानी चांदी क्रय करना सौभाग्य कारक बताया गया है. कहते हैं कि इस दिन खरीदे हुए चांदी में तेरह गुने की वृद्धि हो जाती है. चांदी खरीदने की स्थिति न होने पर ताम्र या अन्य धातुओं का क्रय किया जा सकता है. सोना चांदी और अन्य धातु वृष लग्न में खरीदना चाहिए. कार, बाइक या इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं ख़रीदने के अन्य दूसरे मुहूर्त हैं.
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी शुभ-चौघड़िया उद्वेग
चौघड़िया या कुंभ लग्न में करना शुभ रहता है. म्यूचूअल फ़ंड और शेयर शुभ चौघड़िया में लेना चाहिए. जमीन-मकान, सोना, चांदी लाभ चौघड़िया और कुंभ लग्न में क्रय करना चाहिए. इस दिन दीपावली के पटाखे, हथियार, विस्फोटक सामग्री भूलकर भी नहीं खरीदें. पटाखे अगर खरीदना हो तो धनतेरस से पहले या एक दिन बाद खरीदना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Diwali: गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा लेने से पहले जान लें ये नियम, सूंड से मुद्रा और दिशा तक जानें सब कुछ ...
धनतेरस का चौघड़िया और खरीदारी का मुहूर्त
- शुभ चौघड़िया सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक. सोना, पीतल, जमीन-मकान खरीदना होगा शुभ.
- चर चौघड़िया दोपहर 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक. वाहन, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने के लिए शुभ.
- लाभ चौघड़िया दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक. तांबे का बरतन, सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने के लिए शुभ.
- अमृत चौघड़िया शाम 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक. चांदी, पीतल, सोना, जमीन-मकान खरीदने के लिए शुभ.
- लाभ चौघड़िया शाम 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक तांबे का बरतन, सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, वहन खरीदना होगा शुभ.
- शुभ चौघड़िया शाम 9 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक. सोना, पीतल, जमीन-मकान खरीदना रहेगा शुभ.
- अमृत चौघड़िया 10 बजकर 30 मिनट से रात 12 बजे तक. चांदी, पीतल, सोना, जमीन-मकान की खरीदारी के लिए शुभ.
धनतेरस पर अशुभ चौघड़िया, इस समय न करें खरीदारी
- काल चौघड़िया सुबह 6 बजे से 7 बजे तक
- रोग चौघड़िया सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट.
- उद्वेग चौघड़िया सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक.
- काल चौघड़िया शाम 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक.
- उद्वेग चौघड़िया शाम 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक.
यह भी पढ़ेंः दिवाली की संपूर्ण पूजा विधि-स्त्रोत और मंत्र, जानें पूजा सामग्री से प्रदोषकाल मुहूर्त तक सब कुछ
धनतेरस पर राशि के हिसाब से क्या खरीदें
आइए जानते हैं राशि के हिसाब से धनतेरस के दिन सोना खरीदें या चांदी या किसी अन्य धातु का बर्तन-
मेष राशि- धनतेरस के दिन किसी भी स्थिर लग्न में चांदी के बर्तन या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं
वृष राशि- इस दिन आप नए कपडे ,चांदी या तांबे के बर्तन या फिर हो सके तो चांदी का कलश खरीदें ये आपके लिए बेहद शुभकारक होगा.
मिथुन राशि- सोने के गहने, स्टील के बर्तन, हरे रंग का घरेलू सामान या डेकोरेशन या पर्दे इस तरह का सामान खरीद सकते हैं.
कर्क राशि- चांदी के गहने जैसे पायल, बिछुए या फिर बर्तन जैसे चांदी के कटोरी, चम्मच, लोटा और प्लेट में से कुछ खरीदें. कर्क राशि वाले धनतेरस के दिन घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीद सकते हैं.
सिंह राशि- तांबे के बर्तन या कलश, कपड़े और सोना ये सब खरीद सकते हैं.
कन्या राशि- मरगज की श्री गणेश की मूर्ति, या सोने या चांदी के गहने या कलश इनके लिए लक्की रहेगा.
तुला राशि- कपड़े, सौंदर्य सामान या सजावटी सामान, चांदी या स्टील के बर्तन .
यह भी पढ़ेंः दिवाली पर सूर्य उगने और डूबने के बाद कर लें ये काम, धन-दौलत से भर जाएगा घर
वृश्चिक राशि- इलेक्ट्रॉनिक सामान, सोने के गहने और कोई बर्तन ये खरीद सकते हैं.
धनु राशि- सोने के गहने या तांबे के बर्तन इनके लिए लक्की होगें.
मकर राशि- कपड़े ,वाहन जैसा स्कूटर कार बस ट्रक थ्री व्हीलर साइकल, चांदी के बर्तन या गहनें खरीदें
कुम्भ राशि- कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स, सोने, तांबे के बर्तन, फुटवियर (जूते-चप्पल) भी खरीद सकते हैं.
मीन राशि- सोने के गहने, चांदी के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना इनके लिए अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर