घर में रखी चीजें अगर वास्तु (Vastu) के अनुसार न हो तो इसकी वजह से घर की सुख-समृद्धि खत्म होने लगती है और वास्तु दोष (Vastu Dosh) लग जाता है. वास्तु शास्त्र में घर के पूजा घर (Home Temple) से लेकर किचन और बाथरूम तक के बारे में कई नियम बताए गए हैं. इन नियमों (Vastu Niyam) के अनुसार ही घर में चीजों को रखना चाहिए. अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि घर के मंदिर में (Mandir Vastu Tips) भगवान की कितनी संख्या में, कितनी बड़ी मूर्ति रख सकते हैं, इससे जुड़े वास्तु (Vastu Tips For Home Temple) नियम क्या हैं? तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
क्या होना चाहिए मूर्ति का आकार
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा कक्ष में रखी जाने वाली मूर्ति का आकार 2 इंच से कम और 9 इंच से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. क्योंकि ज़्यादा ऊंची मूर्तियों की पूजा करने से पूरा फल नहीं मिलता है.
शिवलिंग से जुड़े वास्तु नियम
इसके अलावा अगर आप शिवलिंग रख रहे हैं तो शिवलिंग का आकार अंगूठे से ज़्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा ध्यान रहे कि घर में एक से ज़्यादा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.
इन बातों का भी रखें ध्यान
- बता दें कि घर में मां दुर्गा की मूर्तियों की संख्या तीन नहीं होनी चाहिए.
- घर में हनुमान जी की एक ही मूर्ति रखनी चाहिए.
- मंदिर में बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति रखना श्रेष्ठ माना जाता है.
- घर में खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए,
- हाथी की ठोस चांदी या पीतल की मूर्ति रखना शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.