Kaalsarp Yog: रंक को राजा बना सकता है कालसर्प योग, इन उपायों को कर लें तो बन जाएगें करोड़पति

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 05, 2023, 11:04 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kaalsarp Yog: कालसर्प योग हमेशा अशुभ नहीं होता है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर यह योग बहुत ही फायदेमंद और शुभ भी हो सकता है.

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में कई प्रकार के दोष होते हैं जिनकी वजह से व्यक्ति को जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कुंडली (Kundli) में मौजूद ग्रह नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार कई योग बनते हैं. सभी योग व्यक्ति के लिए खराब नहीं होते हैं बल्कि कई तो इंसान के लिए बहुत ही शुभ साबित होते हैं. आपने कुंडली में कालसर्प दोष (Kaalsarp Dosh) के बारे में तो सुना ही होगा. वैसे कालसर्प योग (Kaalsarp Yog) को हमेशा ही अशुभ माना जाता है लेकिन यह हमेशा अशुभ नहीं होता है. कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर यह योग बहुत ही फायदेमंद और शुभ भी हो सकता है. कालसर्प योग (Kaalsarp Yog) व्यक्ति को गरीब से करोड़पति बना सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ उपाय करने चाहिए. आज हम आपको कालसर्प दोष (Kaalsarp Dosh) और इसके उपाय और फायदे के बारे में बताते हैं. 

कालसर्प दोष (Kaalsarp Dosh)
राहु और केतु ग्रह न होकर खगोलीय गणना के दो बिंदु हैं. राहु को नॉर्थ पोल और केतु को साउथ पोल कहते हैं. राहु को सांप का मुंह और केतु को सांप की पूंछ  कहा जाता है. जब कुंडली में सभी ग्रह इन दोनों राहु केतु के बीच आ जाते हैं तो जातक को कालसर्प योग दोष का सामना करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें - Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद बन रहा है शुभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजा से मिलेगा लाभ

कालसर्प दोष बना सकता है करोड़पति
कालसर्प दोष का प्रभाव किसी एक ग्रह पर नहीं बल्कि समस्त ग्रहों पर पड़ता है. यह सभी ग्रहों को प्रभावित करता है. अगर यह दोनों ही ग्रह शुभ हैं तो व्यक्ति कठिन स्थिति में भी अमीर बन सकता है. दुनिया के अधिकतर अमीरों की कुंडली में कालसर्प दोष मिल सकता है. कालसर्प दोष में कई उपायों को करने करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि राहु-केतु के अशुभ होने पर व्यक्ति अमीर से गरीब भी बन सकता है.

कालसर्प दोष उपाय (Kaalsarp Dosh Ke Upay)
- कालसर्प दोष के उपाय के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. रोजाना भगवान शिव को जल चढ़ाकर आप इस दोष को दूर कर सकते हैं.
- प्रदोष व्रत कर और “ॐ नम: शिवाय” का जाप करने से भी कालसर्प दोष के शुभ असर देखने को मिलते हैं.
- कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए आप श्रावन माह में शिव जी का रूद्राभिषेक कर सकते हैं. इससे कालसर्प दोष दूर हो जाएगा.
- विकलांगों, सांपों और कुत्तों की सेवा से भी कालसर्प दोष के शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं. आपको इसके लिए कुष्ठ रोगियों और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - Lathmar Holi 2023: इस दिन होगी ब्रज की लट्ठमार होली, यहां देखें रंगोत्सव की तिथियां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kaalsarp Yog Kaalsarp Dosh Upay Rahu Ketu rahu ketu dosh Kaalsarp Dosh