Religious Worship Signs: पूजा करते समय आती है नींद या फिर लेने लगते हैं झपकी, जानें शुभ है या अशुभ संकेत

Written By नितिन शर्मा | Updated: Nov 21, 2024, 11:21 AM IST

कई बार ऐसा भी होता है पूजा अर्चना या भगवान के सामने व्यक्ति कामना करते हुए रोने लगता है. आंखों में नींद भर जाती है या फिर झपकी आने लगती है. ऐसा होना शुभ होता है या अशुभ होता है.

किसी भी धर्म कें ईश्वर की पूजा अर्चना को उनसे जुड़ने का तरीका माना जाता है. ईश्वर की पूजा अर्चना के जरिये उनसे जुड़ा जाता है और व्यक्ति को सांसारिक दुखों से मुक्ति मिलती है. भगवान भक्त की हर कामना को पूर्ण करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है पूजा अर्चना या भगवान के सामने व्यक्ति कामना करते हुए रोने लगता है. आंखों में नींद भर जाती है या फिर झपकी आने लगती है. ऐसा होना शुभ होता है या अशुभ. आइए जानते हैं क्या संकेत मिलते हैं. 

पूजा के संकेत

भगवान की पूजा अर्चना करने के दौरान कुछ लोगों की आंखों की आंसू आने लगते हैं. वहीं कुछ लोगों को झपकियां आने लगती है. कुछ लोगों को छींके और जम्हाई आने लगती है, आइए जानते हैं पूजा के दौरान इन चीजों का आना कैसा संकेत देता है...

भगवान से लगाव की वजह से आते हैं आंसू

मान्यता है कि जब भी व्यक्ति को पूजा करते समय आंसू आने लगते हैं तो माना जाता है कि भगवान से उनका लगाव है. भक्तों का भगवान के साथ इतना मजबूत रिश्ता बन जाता है कि उन्हीं की यादों में चले जाते हैं. ऐसे में पूजा के बीच आंख से आंसू आना एक शुभ संकेत होता है. आंसू आने का अर्थ है कि भक्त पूजा के दौरान साफ और एकांत मन से भगवान की आराधना कर रहा है. ऐसे भक्तों की भगवान जल्द ही इच्छा पूर्ण करते हैं. 

पूजा के दौरान झपकियां आना शुभ या अशुभ

वहीं कई बार पूजा अर्चना के दौरान झपकियां आने लगती है. इसकी वजह एकाग्रता और पूर्ण ध्यान का होना है, जब भी व्यक्ति ध्यान मुद्रा में जाता है तो उसका दिमाग पूरी तरह से शांत हो जाता है. संसारिक चीजों से मुक्ति होती है. ऐसे में झपकियां आ सकती है. यह एक प्रक्रिया है. इसे अशुभ नहीं माना जाता. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

(देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर)