Ramjanam Yogi: कौन हैं रामजनम योगी? जिन्होंने गंगा किनारे 2 मिनट 40 सेकेंड तक किया शंखनाद, योगी-मोदी भी हुए मुरीद

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 19, 2024, 10:54 AM IST

Ramjanam Yogi

Ramjanam Yogi Shankhnad: बीते मंगलवार पीएम मोदी वाराणसी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान रामजनम योगी ने 2 मिनट 40 सेकेंड तक शंखनाद किया.

Ramjanam Yogi: पीएम नरेंद्र मोदी बीते मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. वह वाराणसी में दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. गंगा आरती के दौरान घाट पर मौजूद काशी के रामजनम योगी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. रामजनम ने दशाश्वमेध घाट पर शंखनाद किया. उन्होंने यह शंखनाद 2 मिनट 40 सेकेंड तक किया. इसके बाद पीएम मोदी उनके मुरीद हो गए.

कौन हैं रामजनम योगी?

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर 2 मिनट 40 सेकेंड तक शंखनाद करने वाले रामजनम योगी वाराणसी के चौबेपुर के रहने वाले हैं. उनकी उम्र करीब 63 साल है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह 8 साल की उम्र से ही शंख बजा रहे हैं. उन्होंने धीरे-धीरे अपनी सांस पर कंट्रोल कर लिया है. अब वह लंबे समय तक सांस रोककर शंख बजा सकते हैं. उन्हें शंख बजाने में महारथ हासिल हो गई है.

कई विदेशी मेहमान भी हैं उनके मुरीद

काशी के रामजनम योगी वाराणसी में कई धार्मिक आयोजनों में शंखनाद कर चुके हैं. वह काशी की रामलीला में भी शंखनाद करते हैं. पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, फ्रांस के पीएम इमैनुअल मैक्रों और जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे इन सब को भी अपने शंखनाद से चौंका चुके हैं.

रामजनम अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी भेज चुके हैं. हालांकि, यहां पर उन्हें अपने जैसे ही दो और प्रतियोगी की जरूरत होगी. ऐसे में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी उनके नाम नहीं है. ऐसा माना जाता है कि उनके ऊपर बजरंगबली का आशीर्वाद है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से