Neem Karoli Baba: कौन हैं बाबा नीम करोली? जिनसे जुड़ी है कोहली-अनुष्का शर्मा और मार्क जुकरबर्ग जैसी कई अन्य बड़ी हस्तियों की आस्था 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 09, 2023, 07:21 PM IST

विराट-अनुष्का ने लिया बाबा नीम करोली का आशीर्वाद

Baba Neem Karoli से कोहली-अनुष्का शर्मा, मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जैसी कई अन्य बड़ी हस्तियों की आस्था जुड़ी है. जानिए बाबा नीम करोली के बारे में

डीएनए हिंदी: नीम करोली बाबा (Neem Karoli Baba) को 20 वीं सदी के आध्यात्मिक संत, महान गुरु और दिव्यदर्शी माना जाता है. भक्त नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते हैं. उन्होंने अपने जीवन में हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए थे. हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Virat and Anushka Sharmaअपनी बेटी वामिका के साथ नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे. वहां उन्होंने अपना पूरा दिन बिताया और बाबा नीम करोली की समाधी के दर्शन किए. बाबा नीम करोली के प्रति देश-विदेश तक लोगों की गहरी श्रद्धा और आस्था है.  प्रधानमंत्री, एप्पल के संस्थापक और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कि तमाम हस्तियां बाबा के दर्शन के लिए उनके आश्रम पहुंच चुकी हैं. तो चलिए जानते हैं चमत्कारी बाबा नीम करोली के बारे में.

विराट-अनुष्का ने लिया बाबा का आशीर्वाद  (Virat and Anushka visit Baba Neem Karoli Ashram)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ प्रसिद्ध नीम करोली बाबा के समाधि स्थल पहुंचे. यहां पर उन्होंने ध्यान लगाया और बाबा की समाधि का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. पिछले साल भी विराट-अनुष्का वृंदावन में नीम करोली बाबा के प्रसिद्ध आश्रम कैंची धाम (Kainchi Dham) में दर्शन करने गए थे. 

यह भी पढ़ें: हथेली की ये रेखाएं बताती हैं आपका स्वास्थ्य, पैसे और व्यापार का भविष्य

कौन थे बाबा नीम करोली ? (Who is Baba Neem Karoli?)

नीम करोली बाबा का जन्म (Neem Karoli Baba Birthplace) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका वास्तविक नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था. 11 वर्ष की आयु में ही उनका विवाह एक ब्राह्मण कन्या के साथ हो गया था. कहा जाता है कि शादी के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना घर छोड़ दिया. जिसके बाद लगभग 17 वर्ष की उम्र में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी.

स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग और जूलिया रॉबर्ट्स भी बाबा नीम करोली से थे प्रभावित 

पिता के आदेश पर कुछ समय के बाद वह गृहस्थ जीवन में वापस लौट आए, इस दौरान उनके घर में दो पुत्र तथा एक पुत्री का जन्म (Neem Karoli Baba Family)  हुआ. मान्यता है की बाबा नीम करोली भगवान हनुमान के अवतार थे. 11 सितंबर, 1973 को वृंदावन के एक अस्पताल में बाबा नीम करोली का निधन हो गया था. 

यह भी पढ़ें: हाथ की रेखा से जानें कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जब अपने कठिन दौर से गुजर रहे थे. तब वे बाबा के दर्शन के लिए 2015 में कैंची आश्रम पहुंचे थे. वे हाथ में सिर्फ एक किताब लेकर वहां पहुंचे. उन्हें यहां आने का सुझाव स्टीव जॉब्स ने दिया था. 

एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स भी अपने दोस्त डैन कोट्टके के साथ नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए आश्रम पहुंचे थे. इसके अलावा कहा जाता है कि जूलिया रॉबर्ट्स भी नीम करोली बाबा से प्रभावित थीं और उनकी वजह से ही वे हिंदू धर्म की ओर आकर्षित हुईं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

neem karoli baba Anushka Sharma Hanuman Bhakt Neem Karoli Baba Kainchi Dham Ashram mark zuckerberg