Love Marriage Success Sign: किसकी लव मैरिज होगी सक्सेसफुल और किसे नहीं मिलता वैवाहिक सुख? हाथ की ये रेखाएं खोल देंगी राज

ऋतु सिंह | Updated:Mar 18, 2023, 02:55 PM IST

Palmistry astrology love line in palm

हथेली पर बनी रेखाएं आपके वैवाहिक जीवन के बारें में बताती हैं. रेखाओं को देखकर लव मैरिज के सक्सेस होने से लेकर शादी की सफलता तक की जानकारी मिलती है.

डीएनए हिंदीः भविष्य की कई घटनाओं के बारे में हमारी हाथ की रेखाएं बहुत से राज खोलती हैं. जीवन में आगे क्या होने वाला है हस्त रेखा से जाना जा सकता है. हस्तरेखा शास्त्र हाथों की लकीरों, निशानों और ग्रहों के उच्च और नीच होने के प्रभावों के बारे में जानकारी देते हैं. 

हैंडफुल ऑफ स्टार्स पामिस्ट्री गाइडबुक एंड हैंड-प्रिंटिंग किट  के अनुसार 4 मुख्य रेखाएं आपके जीवन के बारे में बहुत कुछ बता देती हैं. ये रेखाएं हैं- हृदय रेखा, भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा. जब आपके प्रेम जीवन या विवाह की बात आती है तो हृदय रेखा से बहुत कुछ पता चलता है. यह रेखा आपके भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती है.

तो चलिए जानें कि कौन सी रेखाएं सफल लव मैरिज और कौन सी रेखाएं वैवाहिक जीवन मे संघर्ष करते हैं या कौन बेहद निरुत्साही होते हैं और कौन बीमारी से परेशान रहते हैं.

शनि रेखा को जा रही रेखा तो
यदि जीवनरेखा में से निकल कर कोई रेखा शनि पर्वत की ओर जा रही है तो ऐसे व्यक्ति को शनि ग्रह से जुड़े काम करने चाहिए जैसे, चमड़े, तेल और लोहे या किसी काले रंग की जुड़ी चीजों का का व्यापार. ऐसा करना सफलता देता है.

निरुत्साही हो जाते हैं ये लोग
हथेली में स्थित जीवन रेखा अगर शुक्र पर्वत के कम क्षेत्र को घेरती है तो ऐसे लोग निराशा के चपेट में जल्दी आते हैं. ऐसे लोग किसी भी काम को डेडिकेशन के साथ नहीं करते हैं. वहीं विपरीत लिंग के प्रति इनका आकर्षण भी नहीं रहता है. इनका वैवाहिक बहुत खास नहीं होता है या कई बार तलाक का कारण भी बनता है.

बहुत खुशहाल होता है ऐसे हाथ वालों का जीवन
जीवनरेखा शुक्र पर्वत को पूरी तरह से जिसके हाथ में घेरे नजर आती है, ऐसे लोगों का जीवन बहुत ही खुशहाल होता है. ऐसे लोग उत्साही होते हैं और इनका प्रेम विवाह भी सफल होता है. इनमें विपरीत लिंग को आकर्षित करने का गुण इनमें जन्म से ही होता है.ऐसे लोग अपने लाइफ पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं.ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन सुखी और सफल होता है.

ये रेखाएं बताती हैं बीमारी से भरे जीवन का हाल
यदि जीवनरेखा का आकार सीढ़ीनुमा हो तो इसे अशुभ संकेत समझना चाहिए.ऐसे लोग के जीवन में सेहत से जुड़ी परेशानियां बनी रहती हैं.एक बीमारी खत्म होती है तो दूसरी शुरू हो जाती है.इन लोगों का अधिकांश जीवन बीमारियों की भागदौड़ में ही बीत जाता है.

तनाव और डिप्रेशन का संकेत देती हैं ये रेखाएं
जीवनरेखा को जितनी भी आड़ी रेखाएं काटती है वे उसमें बहने वाले विद्युत प्रवाह को रोकती हैं.ऐसे लोगों की जीवन शक्ति कमी होती है और सेहत भी अक्सर खराब रहती है.ऐसी रेखाओं को चिन्ता रेखा या विपत्ति रेखा कह सकते है क्योंकि ये व्यक्ति के जीवन में अनगिनत चिन्ताएं उत्पन्न करती है.ऐसे लोगों को कोई न कोई बीमारी लगी रहती है, जिससे व्यक्ति सदैव परेशान रहता है.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Palmistry Love Palmistry marriage Palmistry Love life Prediction