Navratri 2024: इस बार नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन-प्रस्थान क्या लाएगी तबाही? जानिए देश-दुनिया पर क्या होगा असर

ऋतु सिंह | Updated:Sep 24, 2024, 08:39 AM IST

नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन कैसे होगा

शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और 12 अक्टूबर तक चलेगी. इन नौ दिनों में मातारानी के 9 रूपों की पूजा की जाती है. लेकिन इस बार की नवरात्रि पर मां के आगमन और प्रस्थान का असर विनाशकारी हो सकता है. जानिए इस बार क्या है माता के आगमन और प्रस्थान की सवारी.

शारदीय नवरात्रि एक उत्सवपूर्ण नवरात्रि है. इसलिए चारों नवरात्रों में भक्त शारदीय नवरात्र के लिए अधिक उत्सुक रहते हैं. इसमें माता दुर्गा की पूजा की जाती है, विशाल दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. गरबा खेला जाता है. लेकिन इन सब के बीच हर साल मातारानी की आगमन-प्रस्थान सवारी कई महत्वपूर्ण संकेत लेकर आती है. 

नवरात्रि के आरंभ और समापन के दिनों में माता की आगमन और प्रस्थान की सवारी निर्धारित की जाती है. इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 गुरुवार से शुरू हो रही है और नौवें दिन शुक्रवार 11 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी. जानिए इस बार कैसा होगामां की सवारी और प्रस्थान की सवारी का असर. 

क्या होगी मां के आगमन की सवारी और कैसा होगा इसका असर

शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना की जाती है और नवमी को समाप्त होती है. इस वर्ष, नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से शुरू हो रही है, जिसमें मां दुर्गा पालकी में सवार हैं. इस प्रकार पालकी की सवारी शुभ मानी जाती है लेकिन आंशिक विपत्ति लाती है. क्योंकि इस समय मंकीपॉक्स काफी चर्चा में है और संक्रमण फैला रहा है. तो फिर मां की सवारी का यह संकेत बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. वह देश-दुनिया में महामारी फैलने की आशंका जता रहे हैं. 
 
प्रस्थान सवारी भी खतरनाक

इस प्रकार शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की प्रस्थान सवारी भी अशुभ संकेत दे रही है. शुक्रवार को नवरात्रि समाप्त हो रही है. जिसमें मां दुर्गा का प्रस्थान चरणायुध (बड़े पंजे वाला मुर्गा) पर होगा. मां दुर्गा की मुर्गे की सवारी से देश-दुनिया पर पड़ेगा बुरा असर! यह युद्ध, विपत्ति का खतरा, राजनीतिक उथल-पुथल का संकेत देता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.) 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

sharadiya navratri Navratri 2024 maa durga Mata Ride