World Cup Final में इंडिया की जीत के लिए महाकाल मंदिर में हुई विशेष पूजा

Written By Abhay Sharma | Updated: Nov 19, 2023, 11:02 AM IST

World Cup Final में इंडिया की जीत के लिए महाकाल मंदिर में हुई विशेष पूजा

उज्जैन के महाकाल मंदिर में आज भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष पूजा की गई और सुबह महाकाल के दरबार में टीम इंडिया की जीत के लिए भस्म आरती की गई.

डीएनए हिंदी: आज यानि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप  (World Cup Final Match) का फाइनल मैच होना हैं, ऐसे में  इस मुकाबले को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरे देश में लोग भारत की जीत की प्रथना कर रहे हैं. बता दें कि उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में भी भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष पूजा की गई और आज सुबह महाकाल के दरबार में टीम इंडिया की जीत के लिए भस्म आरती (Mahakal Mandir Bhasma Aarti) की गई.  इस दौरान दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से महाकाल का अभिषेक और पूजन किया गया. साथ ही लोगों ने टीम इंडिया की जीत (World Cup Final) के महाकाल से प्रार्थना भी की.

खेल सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने भारत

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने कहा कि आज महाकाल के दरबार में हमने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए महाकाल से कामना की है और हम चाहते हैं कि भारत खेल सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने. उन्होनें आगे कहा की हमारी यही कामना है कि आज भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच जीते..

दीपावली से बढ़ी दर्शनार्थियों की संख्या

बता दें कि ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दीपावली के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है. बड़ी संख्या में लोग गुजरात, महाराष्ट्र तथा अन्य प्रदेशों से भक्त महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंच रहे हैं. रिपोट्स के मुताबिक शनिवार को एक लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. 

नीम करौली से लेकर प्रेमानंद महाराज तक, कोहली ने टेका था मत्था, अब जड़ रहे शतक पर शतक

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज

बता दें कि आज वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी और मैच दोपहर 2 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मैच को लेकर आज स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
 
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.