Death Signs: मृत्यु से पहले मिलते हैं ये कई संकेत, इन 25 साइन से जानें मौत आ गई है करीब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 05, 2023, 03:37 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Signs Of Death: व्यक्ति की मृत्यु भले ही अकाल हो लेकिन यमराज उसे भी कई संकेत देते हैं जिससे मृत्यु होने का पता लगाया जा सकता है.

डीएनए हिंदी: व्यक्ति के जन्म के साथ ही उसकी मृत्यु निश्चित हो जाती है. मनुष्य के लिए मृत्यु ही सबसे बड़ा सच होता है. भगवान ने भी पृथ्वी पर इंसान के रूप में जन्म लिया और उन्हें भी अपने प्राण त्यागने (Death) पड़े. किसी भी इंसान को विकसित होने में 9 महीने का समय लगता है.

वह 9 महीनों तक अपनी मां के गर्भ में विकसित होता है और फिर जन्म लेता है. जिस तरह विकसित होने में 9 महीने का समय लगता है उसी तरह व्यक्ति को मृत्यु से 6 महीने पहले ही इसके भी संकेत (Death Signs) मिलने लगते हैं. व्यक्ति की मृत्यु भले ही अकाल हो लेकिन उसे भी यमराज कई संकेत देते हैं. आज हम आपको मौत से पहले मिलने वाले इन लक्षणों (Death Signs) के बारे में बताने वाले हैं. ये सभी संकेत (Death Signs) मिलने पर इंसान को सतर्क हो जाना चाहिए.

मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत (Death Signs)

1. इंसान के शरीर में सात चक्र होते हैं. पुराणों की मान्यताओं के अनुसार, मृत्यु की सबसे पहले आहट नाभि में होती है. नाभि चक्र को टूटने में बहुत लंबा समय लगता है. इस चक्र के टूटने के साथ ही मृत्यु के दिन नजदीक आते हैं. व्यक्ति का जन्म नाभि से होता है नाभि से ही व्यक्ति का अंत हो जाता है.

2. समुद्र शास्त्र के अनुसार, मृत्यु से पहले व्यक्ति के हाथ रेखाएं बहुत ही हल्की दिखने लगती है. यह इतनी हल्की हो जाती है कि इन्हें देख पाना भी मुश्किल हो जाता है. 

3. स्वप्न शास्त्र में किसी मृत पूर्वज को सपने में देखना अशुभ होता है. जब व्यक्ति की मृत्यु नजदीक आती है तो उसे अपने आस-पास कई सायों के होने का अहसास होने लगता है. सपने में मृत व्यक्ति भी नजर आते हैं.

4. गरूड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति को मृत्यु के करीब आने पर अपने साथ बैठा व्यक्ति भी नजर नहीं आता है. उसे यम के दूत नजर आने लगते हैं. इंसान इन्हें देखकर डरने लगता है.

5. इंसान के किसी रोग, नशा और चिंता की वजह से अंदर के सभी स्नायु और नाड़िया कमजोर हो जाती है. मृत्यु से पहले व्यक्ति के सामने बार-बार अंधेरा छाने लगता है. अगर किसी को लगातार 2 सप्ताह से अधिक ऐसी समस्या हो तो उसे इसका सही से इलाज कराना चाहिए.

यह भी पढ़ें - Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद बन रहा है शुभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजा से मिलेगा लाभ

6. मृ्त्यु के एक महीने बच जाने पर इंसान को अपनी परछाई अलग दिखने लगती है और कई बार परछाई का सिर ही नहीं दिखाई देता है.

7. मौत से पहले इंसान के शरीर से एक अजीब सी गंध आने लगती है इसे मृत्यु गंध कहते हैं. ऐसी गंध कई दिनों तक बीमारी को टालने की वजह से आने लगती है क्योंकि ऐसे में शरीर अंदर से मरने लगता है. यह गंध किसी मुर्दे में से आने वाली गंध की तरह ही होती है.

8. कई बार मौत से पहले इंसान को शीशे में अपनी जगह किसी और का चेहरा देखने का भ्रम हो जाता है. यह आंखों की कमजोरी की वजह से होता है.

9. अगर कोई व्यक्ति चांद, सूर्य और आग की रोशनी को नहीं देख पा रहा है इसका मतलब है कि उसकी मृत्यु नजदीक आने वाली है. 

10. पानी, तेल शीशे में अपनी परछाई न देख पाना या अजीब परछाई दिखना भी मौत के संकेत में से एक हैं. ऐसा व्यक्ति मात्र 6 माह तक और जीवित रहता है.

11. अगर कोई व्यक्ति दाहिनी नासिका से सांस ले रहा है तो यह भी मौत का संकेत होता है. ऐसे में व्यक्ति की मौत 3 साल के अंदर हो जाती है. हालांकि ऐसा जुकाम की स्थिति में भी हो सकता है. यह सर्दी जुकाम की स्थिति को छोड़कर होता है.

12. यदि व्यक्ति के मल-मूत्र, वीर्य और छींक एक साथ गिरते हैं तो यह भी उसकी मृत्यु के संकेत होते हैं. ऐसा व्यक्ति केवल एक साल तक जीवित रहता है.

13. वीर्य और नेत्रों के कोने का रंग अगर काला और नीला हो जाता है तो यह भी मौत का संकेत होता है. ऐसा व्यक्ति सिर्फ 6 महीने और जीवित रहता है. 

14. शरीर के पीला और सफेद पड़ जाने और लाल नजर आने पर भी इंसान की मौत 6 महीने के अंदर हो जाती है. 

15. अगर  व्यक्ति को नीले और पीले रंग गलत दिखें और कड़वे और खट्टे रसों का स्वाद भी अजीब लगें तो व्यक्ति की मौत नजदीक होती है. 

यह भी पढ़ें - Lathmar Holi 2023: इस दिन होगी ब्रज की लट्ठमार होली, यहां देखें रंगोत्सव की तिथियां

16. मुंह, आंख, नाक और जीभ के पत्थर जैसे स्तब्ध हो जाने को भी मौत का संकेत मानते हैं. ऐसे व्यक्ति की मौत करीब 6 महीने बाद हो जाती है.

17. जीभ के फूल जाने को भी यह माना जाता है कि इंसान की मौत करीब 6 महीने में हो जाएगी. सेहत खराब रहना और दातों से मवाद निकलना भी मौत के संकेत होते हैं.

18. अगर कोई इंसान बीमार है और उसके उदर पर सांवले, लाल, नीले या हल्दी के कलर की लाइन उभर जाती है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति की मृत्यु करीब आ चुकी है.

19. अगर इंसान के बाल खींचने पर आसानी से टूट जाएं और दर्द भी न हो तो इसका मतलब है कि व्यक्ति की मृत्यु करीब आ चुकी है.

20. व्यक्ति का शरीर अचानक मोटे से पतला और पतले से मोटा हो जाए तो भी मृत्यु नजदीक आ चुकी होती है. शरीर एक साथ महीने के अंदर ही मोटा पतला हो जाए तो यह माना जाता है. 

21. इंसान को मरने से 3-4 दिन पहले से ऐसा लगता है कि उसके पास कोई है. यह उसे अपने पूर्वजों के होने का अहसास हो सकता है.

22. अगर व्यक्ति अपनी नाक की नौक को नहीं देख पा रहा है तो इसका मतलब है कि उसकी जल्द ही मृत्यु होने वाली है.

23. इंसान को नीले रंग की मक्खियां घेर लें और उसके आस-पास अधिक समय तक मक्खी रहें तो समझ जाए कि उसका जीवनकाल समाप्त हो चुका है. उसकी मृत्यु एक महीने के अंदर हो जाती है.

24. अगर आपके घर से निकलते ही कुत्ता पीछे लग जाए तो यह भी अच्छा नहीं होता है. अगर 4 दिन से अधिक ऐसा होता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.

25. बाएं हाथ के एक सप्ताह तक फड़कने पर भी समझ जाएं कि मौत नजदीक आने वाली है. ऐसे में मौत किसी भी कारण आ सकती है.

यह भी पढ़ें - Kaalsarp Yog: रंक को राजा बना सकता है कालसर्प योग, इन उपायों को कर लें तो बन जाएगें करोड़पति

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Death Signs Garud Puran Garud Puran Tips in hindi Signs Of Death Dharma Shastra