‘Ram Aayenge’ भजन गाने वाले Prembhushan Maharaj कौन हैं? | Ram Katha | Ram Bhajan | Bhakti Song

| Updated: Jan 17, 2024, 03:49 PM IST

This browser does not support the video element.

Ram Mandir: प्रेम भूषण जी महाराज (Prembhushan Ji Maharaj) एक प्रसिद्ध राम कथा वाचक (Rama Story Teller) हैं. उन्होंने हिंदी (Hindi) और अवधी भाषा (Awadhi Language) में कई भक्ति गीत भी गाए हैं. जिनमें से उनके द्वारा लिखा ‘राम आएंगे’ (Ram Aayenge) भजन आज के समय में सबसे ज्यादा चर्चित (Popular) है. 1991 में पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अयोध्या (Ayodhya) आ गए. अयोध्या (Ayodhya) में उन्हें कई कथा वाचकों और भक्ति गायकों (Religious Singers) से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. यहीं से उनकी रुचि रामकथा (Ram Katha) और राम भजनों (Ram Bhajan) में बढ़ने लगी. 1993 से उन्होंने रामकथा (Ram Katha) का वर्णन करना शुरू किया था. उनके द्वारा गाए गए भक्ति गीत आज बहुत प्रसिद्ध हो चुके हैं. राम नगरी अयोध्या में श्री राम कथा गायन के 12 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेम भूषण जी महाराज (Prembhushan Ji Maharaj) ने श्री राम को समर्पित एक भव्य मंदिर (Temple) बनवाने का निर्णय लिया. इसकी पहल ‘हम राम जी के राम जी हमारे हैं (Hum RamJi Ke RamJi Hamare Hain)’, संगठन द्वारा ली गई थी. मंदिर का काम प्रगति पर है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा.