“Sanatan Dharma से खिलवाड़ नहीं करने देंगे…” Kalki Movie पर क्यों भड़के Acharya Pramod?

| Updated: Jul 21, 2024, 07:00 PM IST

This browser does not support the video element.

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, 20 जुलाई, एएनआई: फिल्म 'कल्कि' के निर्माताओं को भेजे गए कानूनी नोटिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आप सनातन के मूल्यों से खिलवाड़ नहीं कर सकते। सनातन की संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ उसके शास्त्रों से भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। भगवान कल्कि भगवान विष्णु के अंतिम अवतार हैं, यानी उनके बाद कोई अवतार नहीं होगा। यह फिल्म(कल्कि) हमारे शास्त्रों में वर्णित और लिखित बातों के खिलाफ है। इस फिल्म ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है... मेरी कुछ आपत्तियां हैं, जिन्हें मैंने नोटिस में दर्ज कर दिया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं।