बाबर की कप्तानी में यूं ही नहीं दहाड़ता पाकिस्तान, नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो धोनी, विराट, रोहित भी न बना सके

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 09, 2022, 09:21 AM IST

Babar Azam Records

टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. साथ ही आपको पता लग जाएगा कि जब बाबर होते हैं पाकिस्तान के साथ तो कैसे बढ़ जाता है टीम का रुतबा.

डीएनए हिंदी: अगर हम आज टी20 क्रिकेट की बात करें तो इस फॉर्मेट में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान एक मजबूत टीम मालूम पड़ती है. खासतौर पर पिछले साल जिस तरह पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप में धूल चटाई थी. उस मैच के बाद से टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान का मानो रातोंरात ही कद बढ़ गया था. ये जीत भले ही पाकिस्तान की रही हो मगर बाबर आजम के बिना इसके कोई मायने नहीं.

बाबर ने पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ वो चीज दी है, जिसे उसकी सबसे अधिक जरूरत थी. इस खास चीज का नाम Confidence. जी हां, ये कॉन्फिडेंस यानी विश्वास ही था, जिसने पाकिस्तान को मैच में जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए Jasprit Bumrah

बाबर ने कप्तान रहते हुए टीम को ये विश्वास दिलाया था कि वो भारत को हरा सकते है. इसी का नतीजा था कि पाकिस्तान के पैर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में भी भारत के आगे डगमगाए नहीं. बाबर ने टीम को जिस तरह से एक नया रूप दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी. यही वजह है कि आज बाबर की गिनती दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में होती है और उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं, जो कि रोहित शर्मा, धोनी और विराट कोहली भी नहीं बना पाए हैं.

क्या है बाबर का ये अनूठा रिकॉर्ड

आज हम बाबर के जिस रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं उसमें वो रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर्स से आगे हैं. ये रिकॉर्ड है किसी टी20 मैच में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने का. इस मामले में बाबर कोसों आगे हैं. विराट कोहली, धोनी और रोहित शर्मा तीनों ही टी20 में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. रोहित ने टी20 में दो बार शतक जड़ा है. लेकिन फिर भी वो बाबर से पीछे हैं.

जानें कब पहली बार खेला गया था Ind vs Pak T20 मैच और कैसे मिली थी जीत

हालांकि रोहित ने जब ये सैंकड़े जड़े तब वो टीम इंडिया के कप्तान नहीं थे. टी20 में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित बाबर से पीछे हैं. रोहित शर्मा का टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. ऐसे ही रोहित ने अपने करियर का टी20 में दूसरा सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 रन की पारी खेलकर बनाया था.

किसका कितना है सर्वाधिक स्कोर

वहीं कोहली का किसी टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था और धोनी का सर्वाधिक स्कोर 56 रन है, जो इंग्लैंड के खिलाफ है. कप्तान रहते हुए तीनों ही भारतीय दिग्गज खिलाड़ी टी20 में सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में बाबर से पीछे हैं. बाबर ने कप्तान रहते हुए टी20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. उनका ये सर्वाधिक स्कोर धोनी, कोहली और रोहित तीनों से ही ज्यादा है. साथ ही साथ बतौर कप्तान टी20 में सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में भी बाबर चौथे नंबर पर हैं. शेन वॉटसन (124) तीसरे, शहरयार बट (125) दूसरे और एरॉन फिंच (172) पहले स्थान पर हैं.

हालांकि कोहली और रोहित के पास 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 में भी बाबर का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है. अगर वो बाबर से ज्यादा रन बना देते हैं तो रोहित बतौर कप्तान भारत के लिए किसी एक टी20 मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगें और विराट एक टी20 मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

babar azam virat kohli rohit sharma ind vs pak asia cup 2022 Ind vs Pak T20 ind vs pakistan