IPL 2022: विराट कोहली हुए Golden duck का शिकार, क्रिकेट में होती हैं 8 तरह की डक, क्या जानते हैं आप?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 21, 2022, 05:30 PM IST

Virat Kohli

क्रिकेट में डक और गोल्डन डक के बारे में आपने सुना होगा. आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि क्रिकेट में एक नहीं पूरे 8 तरह की डक होती हैं.

डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस तरह विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होकर गोल्‍डन डक का शिकार बन गए. क्रिकेट फैंस डक का मतलब तो जानते ही होंगे. जब भी कोई बैट्समैन जीरो पर आउट होता है तो कहा जाता है कि वह खिलाड़ी डक पर आउट हुआ है. अब डक और गोल्डन डक के बारे में तो अक्सर आपने सुना होगा. मगर क्रिकेट में आठ तरह की डक होती है, इसके बारे में कम ही क्रिकेट फैंस जानते होंगे. 

क्रिकेट में एक नहीं पूरे 8 तरह की डक होती हैं. इन सबका अलग-अलग मतलब होता है. 

ये भी पढ़ें- IPL 2022 पर मंडराया कोविड का खतरा, दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम क्वारंटीन

1. गोल्‍डन डक
जब कोई बल्‍लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट होता है तो उसे गोल्‍डन डक कहा जाता है. 

2. सिल्‍वर डक
बिना रन बनाए जब बल्‍लेबाज दूसरी गेंद पर आउट होता है तो इसे सिल्‍वर डक कहते हैं. 

3. ब्रॉन्ज डक
गोल्डन और सिल्वर की तर्ज पर ही ब्रॉन्ज डक टर्म का इस्तेमाल तब किया जाता है जब खिलाड़ी अपनी पारी की तीसरी गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो जाता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2022 SRH Vs PBKS: हैदराबाद की लगातार चौथी जीत, मैच में बने कई रिकॉर्ड

4. डायमंड डक
जब कोई बल्‍लेबाज रन लेते हुए बिना कोई गेंद खेले आउट हो जाता है तो उसे डायमंड डक कहते हैं.आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज सुनील नरेन इसी तरह रन आउट हुए थे. 

5. रॉयल या प्‍लेटिनम डक
जब कोई बल्‍लेबाज पूरे मैच की पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट होता है तब उसे रॉयल डक या प्‍लेटिनम डक कहते हैं.

6. लाफिंग डक
जब टीम का आखिरी बल्‍लेबाज बिना रन बनाए आउट होता है तो उसे लाफिंग डक कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2022 CSK VS GT: राशिद खान और डेविड मिलर ने मचाई तबाही, सीएसके की पांचवीं हार

7. पेयर
जब कोई बल्‍लेबाज किसी टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में बिना रन बनाए आउट होता है तो उसके बारे में कहा जाता है कि उसने पेयर बनाया है. 

8. किंग पेयर
किसी टेस्‍ट की दोनों पारियों में पहली-पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट होना.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज रात से हो सकती है बारिश, आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

आईपीएल 2022 ipl 2022 विराट कोहली गोल्डन डक