CWG 2022 Live Score 6th Day: स्क्वैश में भारत ने जीता पहला मेडल, सौरव घोषाल ने दिलाया ब्रॉन्ज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 03, 2022, 11:13 PM IST

CWG 2022 Live Score 6th Day: आज कॉमनवेल्थ गेम्स का छठा दिन है और भारत के लिए आज का दिन भी बेहद खास है. पढ़िए पल-पल के अपडेट्स

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. आज भी देश को अपने एथलीट्स से और मेडल लाने की उम्मीदें हैं. आज अगर गोल्ड लाने की बात की जाए तो इसमें तीन खिलाड़ियों के नाम सबसे ऊपर हैं और ये तीनों ही वेटलिफ्टर्स हैं. लवप्रीत सिंह पुरुषों के 109kg भार वर्ग में गोल्ड के लिए उतरेंगे. तो वहीं महिलाओं के 87kg भार वर्ग में पूर्णिमा पांडे गोल्ड पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेंगी. इसके अलावा गुरदीप सिंह भी पुरुष वर्द में उतरेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. आज भी देश को अपने एथलीट्स से और मेडल लाने की उम्मीदें हैं. आज अगर गोल्ड लाने की बात की जाए तो इसमें तीन खिलाड़ियों के नाम सबसे ऊपर हैं और ये तीनों ही वेटलिफ्टर्स हैं. लवप्रीत सिंह पुरुषों के 109kg भार वर्ग में गोल्ड के लिए उतरेंगे. तो वहीं महिलाओं के 87kg भार वर्ग में पूर्णिमा पांडे गोल्ड पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेंगी. इसके अलावा गुरदीप सिंह भी पुरुष वर्द में उतरेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Live Blog

23:09 PM

सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता ब्रॉन्ज मेडल

स्क्वैश में भारत के सौरव घोषाल ने पुरुष एकल में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को 11-6, 11-1, 11-4 से हराया है. भारत के लिए सौरव ने CWG में पहला स्क्वैश मेडल जीता है. 

21:19 PM

Weightlifting: नहीं जीत सकीं पूर्णिमा पांडेय

वेटलिफ्टिंग में इंग्लैंड की एमिली कैंपबेल ने महिलाओं की 87 किग्रा से ज्यादा वर्ग में कुल 286 किग्रा भार उठाया. स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्होंने नया CWG रिकॉर्ड बनाया. भारत से पूर्णिमा पांडेय छठे स्थान पर रहीं.

21:14 PM

CWG 2022 India Mens Hockey

हॉकी में भारतीय पुरुष टीम ने कनाडा को धो डाला, 8-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जाने के करीब पहुंचे.

21:12 PM

CWG 2022: जूडो में भी आएगा मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की ओर से जूडो में 22 साल की तूलिका मान ने महिलाओं के 78 किग्रा वर्ग में कमाल किया है. उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली है और देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है.

21:11 PM

बॉक्सिंग में मेडल हुआ पक्का

बॉक्सिंग में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने  57 किग्रा वर्ग में नामीबिया के ट्रागैन नेडेवेलो को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत का एक और मेडल हुआ पक्का.

18:45 PM

भारत की रोमांचक जीत

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल 'ए' मैच में कनाडा को 3-2 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच में भारतीय लीड कर रही थी लेकिन 22 मिनट के बाद गेम ने रुख मोड़ दिया है.

16:55 PM

बॉक्सिंग में भी भारत का जलवा

भारत की मुक्केबाज नीतू घंघास ने 48kg वर्ग में उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लाइड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ उनका मेडल भी पक्का हो गया है.

16:08 PM

CWG 2022 Hockey: हाफ टाइम तक भारत आगे

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम पहले हाफ तक 2-1 की बढ़त हासिल कर कनाडा पर हावी नजर आ रही है. भारत के लिए पहला गोल सलीमा ने और दूसरा लालरेमसियामी के पास पर नवनीत ने दागा.

16:05 PM

लवप्रीत ने कुल 355kg भार उठाया. जिसमें स्नैच में उन्होंने 163kg और क्लीन एंड जर्क में 192kg.

15:05 PM

Weightlifting

पुरुष 109kg भार वर्ग में भारत की ओर से लवप्रीत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है.

14:58 PM

Weightlifting: लवप्रीत का स्नैच में कमाल, तीसरे प्रयास में 163kg भार उठाया

14:47 PM

Weightlifting: लवप्रीत ने स्नैच में पहले प्रयास में 157kg का भार उठाया.

14:23 PM

Squash में जल्द मिल सकती है जीत 

वीमेंस सिंगल प्लेट फाइनल मुकाबले में भारत की कुरुविला गयाना जीत के काफी नजदीक पहुंच चुकी हैं. उन्होंने पहला गेम 11-7 और दूसरा 13-11 से जीता है.

14:33 PM

Squash में भारत को मिली जीत

भारत की सारा कुरुविला ने स्क्वॉश में गयाना की मैरी को हरा दिया है. उन्होंने 3-0 से मैच जीतकर मेडल अपने नाम कर लिया है.

Lawn Bowl में भी मिली जीत

इसके साथ ही लॉन बॉल के भी मैंस सिंगल्स में दूसरे राउंड में मृदुल ने 21-5 से जीत दर्ज की.

14:31 PM

फिलहाल 13 मेडल्स के साथ भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में छठे स्थान पर है.

13:56 PM

Weightlifting: पुरुष 109kg भार वर्ग का मैच शुरू हो गया है. 

13:53 PM

Lawn Bowls में मृदुल ने मैंस सिंगल में बढ़त ली


लॉन बॉल के मैंस सिंगल्स मैच में भारत के मृदुल ने बढ़त ले ली है. दो थ्रो खत्म होने के बाद उन्होंने क्रिस लॉक के खिलाफ 4-0 से बढ़त बना ली है.

13:22 PM

भारत का CWG 2022 में आज का शेड्यूल

13:18 PM

Ind W vs Bar W T20 CWG 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी बारबाडोस से भिड़ने वाली है. भारत के लिए ये मैच करो या मरो वाला है. अगर टीम हार गई तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीत गई तो सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी.