डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के 10वें दिन भारत को कई खेलों से मेडल की उम्मीद है. मेडल के लिहाज से देखें तो 9वां दिन (शनिवार) शानदार रहा है. शनिवार को भारत ने कुल 14 मेडल हासिल किए हैं. 10वें दिन रविवार को भारतीय खिलाड़ी मुक्केबाजी, क्रिकेट, हॉकी और टेबल टेनिस की फाइनल मुकाबलों में उतरेंगे. इन खेलों में मेडल तो पक्का है बस यह देखना है कि तमगे का रंग कौन सा होता है.
भारत अब मेडल टैली में पांचवें स्थान पर आ गया है और उम्मीद है कि रविवार को पदक जीतने के बाद और ऊपर आ जाएगा. आज कब से कौन सा मुकाबला है, सारी डिटेल यहां जान लें. देश को महिला क्रिकेट, पहलवानी के साथ पीवी सिंधु से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
7 अगस्त को ये प्रतियोगिताएं होंगी
पुरुषों की ट्रिपल जंप फाइनल: अब्दुल्ला अबूबकर, एल्डोस पॉल, प्रवीण चित्रावल - 2:45 बजे
पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल फाइनल: अमित, संदीप कुमार - 3:50 बजे
महिला भाला फेंक फाइनल: शिल्पा रानी, अन्नू रानी - 4:05 बजे
महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले फाइनल: शाम 5:24 बजे
पुरुषों की भाला फेंक फाइनल: रोहित यादव, डीपी मनु - रात 12:10 बजे (सोमवार)
पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले फाइनल: रात 1 बजे (सोमवार)
बैडमिंटन
महिला एकल सेमीफाइनल: पीवी सिंधु - दोपहर 2:20 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल एक: लक्ष्य सेन - दोपहर 3:10 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल दो: किदांबी श्रीकांत - दोपहर 3:10 बजे
यह भी पढ़ें: भारत ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में बनाई जगह, जानें कैसा रहा है इतिहास
मुक्केबाजी
महिला 48 किग्रा फाइनल: नीतू - दोपहर 3 बजे
पुरुषों का 51 किग्रा फाइनल: अमित पंघाल - दोपहर 3:15 बजे
महिलाओं का 50 किग्रा फाइनल: निकहत जरीन - शाम 7 बजे
क्रिकेट
महिला टी20 फाइनल: भारत - रात 9:30 बजे
हॉकी
महिला कांस्य पदक मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड - दोपहर 1:30 बजे
यह भी पढे़ं: नवीन ने जीता गोल्ड, भारत ने अब तक रेसलिंग में जीते 6 स्वर्ण पदक, फाइनल में पुरुष हॉकी
.
स्क्वॉश
मिश्रित युगल कांस्य पदक मैच: दीपिका पल्लीकल/सौरव घोषाल - रात 10:30 बजे
टेबल टेनिस और पैरा टेबल टेनिस
महिला एकल कांस्य पदक मैच: श्रीजा अकुला - दोपहर 3:35 बजे
पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और जी साथियान - शाम 6:15 बजे
पुरुष एकल सेमीफाइनल 1: अचंत शरत कमल
पुरुष एकल सेमीफाइनल 2: जी साथियान
मिश्रित युगल स्वर्ण पदक मैच: अचंत शरत कमल और श्रीजा अकुला - रात 12:15 बजे (सोमवार को)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.