डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ (Ind Vs Aus Final Match) फाइनल मैच खेला था. रविवार को टीम इंडिया ने भी पांचवें टी20 में वेस्टइंडीज को धूल चटाई थी. हालांकि, जिस वक्त भारत की बेटियां देश के लिए खेल रही थीं उस वक्त कई किलोमीटर दूर अमेरिका में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाकी खिलाड़ी भी कुछ बहुत खास काम कर रहे थे. दरअसल सभी खिलाड़ी एक साथ टीम की जीत के लिए दुआ कर रहे थे और लाइव मैच देख रहे थे. बीसीसीआई ने खुद ट्वीट कर तस्वीर शेयर की है.
BCCI ने शेयर की तस्वीर
बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर में दिख रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा मोबाइल लेकर खड़े हैं और बाकी सभी खिलाड़ी उनको घेरे हैं. फाइनल में जब देश की बेटियां मेडल के लिए लड़ रही थीं उस वक्त जाहिर है कि क्रिकेट टीम उनका मैच देखने के लिए कैसे बेचैन नहीं होती.
हालांकि भारतीय महिला टीम को हार के साथ संतोष करना पड़ा है. बावजूद इसके पहली ही बार में कॉमनवेल्थ गेम्स से भारत की बेटियां सिल्वर मेडल लेकर लौटी हैं और पूरे देश को उन पर गर्व है. बीसीसीआई की ओर से भी ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दी गई है.
यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी का फाइनल मैच कब, कहां देखें, सारे सवालों के जवाब जान लें
9 रनों से हारकर गोल्ड मेडल से चूकी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों का टार्गेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम 9 रनों से यह मैच हारकर गोल्ड से चूक गई है. भारत की ओर से दोनों ओपनर कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सके और बाद में मिडिल ऑर्डर भी बुरी तरह से ढेर हो गया था.
भारतीय टीम दबाव में बिखर गई और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुछ ऐसे फैसले किए जिसका नुकसान टीम को हार के रूप में झेलना पड़ा है. पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने भी टीम के प्रदर्शन की आलोचना की है. हालांकि इसके बाद भी सिल्वर मेडल जीतने की वजह से सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम को काफी सराहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CWG 2022 Live Updates: पीवी सिंधु ने जीता गोल्ड, पूरे मैच में बनाए रखी मजबूत पकड़
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.