डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में गुरुवार (4 अगस्त) को भारतीय मुक्केबाजों से देश को पदक की उम्मीद है. बुधवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा था और कुल 5 पदक पर भारतीय खिलाड़ियों ने कब्जा किया था. गुरुवार को 4 बॉक्सर क्वॉर्टरफाइनल खेलेंगे और जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे. सेमीफाइनल में पहुंचने पर पदक पक्का हो जाएगा. हिमा दास से भी देश को पदक की उम्मीद है.
बॉक्सिंग में 3 मेडल तो पक्का है
नीतू घंघास सेमीफाइन में पहुंच गई हैं और उनका मेडल पक्का है अब देखना है कि उनके मेडल का रंग कौन सा होता है. 57kg कैटेगरी में नामीबिया के बॉक्सर को 4-1 से हराकर मोहम्मद हसमुद्दीन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन ने भी अपना क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला जीत चुकी हैं. बॉक्सिंग में भारत के 3 मेडल तो तय हो चुके हैं. देश तीनों ही खिलाड़ियों के लिए गोल्ड की दुआ कर रहा है.
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स
महिला तार गोला फेंक: क्वालीफाइंग दौर - सरिता सिंह, एम बाला - दोपहर 2.30 बजे
महिला 200 मीटर: राउंड एक- हीट दो - हिमा दास - दोपहर 3.30 बजे
पुरुषों की लंबी कूद फाइनल: मोहम्मद अनीस याहिया, मुरली श्रीशंकर - रात 12.12 बजे (शुक्रवार को)
मुक्केबाजी
48 से 51 किग्रा फ्लाईवेट: क्वार्टरफाइनल 2 - अमित पंघाल - शाम 4.45 बजे
57 से 60 किग्रा लाइटवेट: क्वार्टरफाइनल 2 - जैस्मिन लेंबोरिया - शाम 6.15 बजे
92 किग्रा सुपर हैवीवेट: क्वार्टरफाइनल 1 - सागर अहलावत - रात 8 बजे
63.5 से 67 किग्रा वेल्टरवेट: क्वार्टरफाइनल 3 - रोहित टोकस - रात 12.30 बजे (गुरुवार)
यह भी पढ़ें: मेंस टेबल टेनिस टीम ने किया पदक पक्का, नाइजीरिया को हराकर गोल्ड मेडल मैच में बनाई जगह
लयबद्ध जिम्नास्टिक
व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन सब डिविजन 1 - बलवीन कौर - शाम 4.30 बजे से
हॉकी
पुरुष पूल बी: भारत बनाम वेल्स - शाम 6.30 बजे
लॉन बॉल्स
पुरुष एकल - मृदुल बोरगोहेन - शाम 4 बजे
स्क्वाश
महिला युगल राउंड आफ 32: सुनयना सारा कुरुविला और अनाहत सिंह - शाम 5.30 बजे
पुरुष युगल राउंड आफ 32: वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह - शाम 6 बजे
मिश्रित युगल राउंड आफ 16: दीपिका पल्लीकल कार्तिक और सौरव घोषाल - शाम 7 बजे
मिश्रित युगल राउंड आफ 16: जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल सिंह संधू- रात 11 बजे
महिला युगल राउंड आफ 16: जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक: रात 12.20 बजे (शुक्रवार को)
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने बारबाडोस को दी 100 रनों से मात, जानें मेडल से अब कितनी दूर हैं भारत की बेटियां
टेबल टेनिस
मिश्रित युगल राउंड आफ 64: सानिल शेट्टी और रीथ टेनिसन - रात 8.30 बजे
मिश्रित युगल राउंड आफ 32: जी साथियान और मनिका बत्रा - रात 8.30 बजे
मिश्रित युगल राउंड आफ 32: अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला - रात 8.30 बजे
महिला एकल राउंड आफ 32: श्रीजा अकुला / मनिका बत्रा - रात 8.30 बजे
पुरुष युगल राउंड आफ 32: हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी - रात 8.30 बजे
पुरुष युगल राउंड आफ 32 - शरत कमल और जी साथियान - रात 8.30 बजे
(नोट: समय भारतीय समयानुसार हैं न कि बर्मिंघम के.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.