डीएनए हिंदी: गुरुवार को भारतीय मुक्केबाजों और टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि गुरुवार के दिन भारत के चार मुक्केबाज़ों ने पदक पक्का कर लिया. आठवें दिन यानी शुक्रवार को भारत कई पदकों पर निशाना लगा सकता है. हॉकी में भारतीय महिला टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया का सामना टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में हुआ था. जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. चलिए खेलों के 8वें दिन होने वाले मुकाबलों पर एक नज़र डाल लेते हैं.
कहानी उस स्टेडियम की, जिसका अस्तित्व क्रिकेट की लोकप्रियता ने बदल दी, ICC ने भी दी मान्यता
एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:
वूमेंस 100 मीटर बाधा दौड़: पहला राउंड - हीट 2: ज्योति याराजी - दोपहर 3.06 बजे
वूमेंस लॉन्ग जंप क्वालीफाइंग राउंड: ग्रुप ए: एंसी एदापल्ली - 4.10 बजे
वूमेंस 200 मीटर सेमीफाइनल 2: हिमा दास - रात 12.53 बजे
पुरुषों की 4X 400 मीटर रिले राउंड 1 : 4.19 बजे
बैडमिंटन
महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल: त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद - दोपहर 3:30 बजे से)
पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल: पीवी सिंधू, आकर्षी कश्यप
पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल : किदांबी श्रीकांत
लॉन बॉल्स:
महिला पेयर्स क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम इंग्लैंड - दोपहर 1 बजे से
स्क्वैश:
पुरुष युगल प्री क्वार्टर फाइनल : वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह- शाम 5.15 बजे
मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल: दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल- रात 12 बजे
टेबल टेनिस:
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : जी साथियान ज्ञानसेकरन और मनिका बत्रा - दोपहर 2 बजे
मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल : अचंता शरत कमल और श्रीजा अकुला- दोपहर 2 बजे
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : श्रीजा अकुला - दोपहर 3.15 बजे
महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल : रीथ टेनिसन - दोपहर 3.15 बजे
हॉकी:
महिला हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - रात 10.30 बजे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.