Commonwealth Games 2022: टीम इंडिया ने बारबाडोस को दी 100 रनों से मात, जानें मेडल से अब कितनी दूर हैं भारत की बेटियां 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 04, 2022, 08:27 AM IST

Team India Win

Ind Vs Bar Match Highlights: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत और बारबाडोस के बीच (Ind Vs Bar Scorecard) हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. 100 रन से मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय टीम ने बारबाडोस को 100 रनों से मात दी है. भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था. जीत के साथ ही प्रतियोगिता में टीम इंडिया एक कदम और आगे पहुंच गई है. बड़ी जीत के साथ क्रिकेट टीम से मेडल की उम्मीद अभी भी जिंदा है. भारत की जीत में रेणुका सिंह का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 10 रन देकर 4 विकेट चटकाए और टीम की जीत पक्की कर दी थी. 

Team India 100 रनों से जीती 
भारतीय महिला टीम खेल के हर पक्ष में बहुत शानदार नजर आ रही थी. हरमनप्रीत एंड टीम के सामने बारबाडोस की टीम कहीं ठहर नहीं सकी और 100 रन से हार मिली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. बारबाडोस की टीम रेणुका सिंह की बॉलिंग के सामने लाचार नजर आई और 20 ओवर में 8 विकेट पर 62 रन पर ढेर हो गई थी. 

बारबाडोस टीम की सिर्फ दो ही बैटर 10 से ज्यादा रन बना पाईं. टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन ही दिए थे. मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव और हरमनप्रीत कौर ने भी एक-एक विकेट लिया था. टीम इंडिया इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है और पदक की उम्मीद बरकरार है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले भारत को कसनी होगी कमर, इन 2 टीमों से होगी कांटे की टक्कर

भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला 
टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस ए-ग्रुप का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैचों में 4 अंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत के भी अब 4 अंक हैं. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी. दूसरे मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने हराया था और अब तीसरे मैच में बारबाडोस पर जीत दर्ज की है. 

करो या मरो के मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में सफर भी जारी रखा है और पदक की उम्मीद भी बरकरार है. ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें: Ind vs Pak Asia Cup 2022: ये 15 पाकिस्तानी भिड़ेंगे भारत से, टीम इंडिया को ढेर करने वाले की भी हुई वापसी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.