Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधु ने रच दिया इतिहास, 2 ओलंपिक मेडल के बाद कॉमनवेल्थ में भी जीता गोल्ड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2022, 04:17 PM IST

PV Sindhu Win Gold Medal CWG 2022

CWG 2022 PV Sindhu Gold Medal: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu Win Gold Medal) ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत की मेडलवीर बेटी ने 2 ओलंपिक पदक के बाद एक और बड़ा कीर्तिमान रचा है.

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के बैडमिंटन सिंगल्स फाइनल में पीवी सिंधु (PV Sindhu Gold Medal) ने जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. यह कॉमनवेल्थ में उनका सिंगल्स मुकाबले में पहला गोल्ड मेडल है. 2 बार ओलंपिक पदक विजेता भारत की मेडलवीर बेटी ने अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है.

10 बार आमने-सामने हुई थी सिंधु और ली 
पीवी सिंधु और मिशेल ली के बीच फाइनल मुकाबले से पहले तक कुल 10 मुकाबले हुए थे. इनमें सीधे तौर पर सिंधु ही हावी रही थीं. सिंधु ने कुल 8 मैच जीते थे. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय शटलर ने उसे जारी रखा और ली को आसानी से हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया है. जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाई मिल रही है.  

सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया था. इस मुकाबले को उन्होंने 21-19, 21-17 से अपने नाम किया था. देश को उम्मीद है कि कनाडा की शटलर को हराकर सिंधु स्वर्ण पदक अपने नाम करने में कामयाब रहेंगी. 

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी, ओपनर्स का फ्लॉप शो...इन 5 कारणों से गोल्ड मेडल से चूकी भारतीय टीम 

हॉकी में भी भारत के लिए ऐतिहासिक दिन 
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज आखिरी दिन है. इसमें सिंधु ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय हॉकी के लिए भी आज का दिन ऐतिहासिक है. अगर भारतीय टीम जीतती है तो वह गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच देगी. हॉकी में महिला टीम ने भी इस बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Live Updates: पीवी सिंधु से गोल्ड की उम्मीद, आज आ सकते हैं पांच और गोल्ड

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.