CWG 2022: Lawn Bowl में भारत ने जीता गोल्ड, महिला टीम ने रचा इतिहास

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 03, 2022, 05:27 PM IST

Lawn Bowl में भारत ने जीता गोल्ड

India wins gold in Lawn bowl: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लॉन बॉल में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है.

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल गया है. लॉन बॉल (Lawn Ball) में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीको को मात देकर देश के लिए मेडल जीता है. भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 17-10 से हराकर लॉन बॉल में देश को पहला गोल्ड मेडल जीता है. देश के लिए गोल्ड जीतने वाली पिंकी, लवली चौबे, नयनमोनी और रुपा रानी की चौकड़ी ने वाकई कॉमनवेल्थ गेम्स में कमाल कर दिया है.

एक समय पर गेम में पिछड़ती नजर आ रही भारतीय टीम ने 12वें एंड के बाद शानदार वापसी की. उसने पहले स्कोर 10-10 से बराबर किया और फिर अंत तक 17-10 की लीड बनाकर साउथ अफ्रीका को हरा दिया.

कुछ ऐसा रहा पूरा मैच

- पहले चरण में भारत ने बढ़त बनाई थी. लेकिन तीसरे राउंड में साउथ अफ्रीका ने 2-2 से बराबरी कर ली थी.

- इसके बाद भारत ने बढ़िया बढ़त हासिल की पर अफ्रीका ने भी मैच में पकड़ ढीली नहीं होने दी.

- भारत नौ एंड के बाद 8-6 से आगे था. 10वें एंड में दोनों टीमों के बीच 8-8 पर स्कोर बराबर हो गया था.

- जब कि 11वें एंड में तो साउथ अफ्रीका आगे भी 10-8 से आगे भी निकल गई. लेकिन भारत ने सैंयम बनाए रखा है और गेम में ऐसी गजब की वापसी की कि अफ्रीका को मैच में लौटने का मौका ही नहीं मिला. 

- 12वें एंड में भारत की वापसी शुरू हुई और स्कोर 10-10 की बराबरी पर आ गया. इसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका को एक भी मौका नहीं दिया वापसी का और गेम 17-10 से जीत लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LAWN BALL birmingham commonwealth games Lawn Ball Games Commonwealth games