CWG 2022: मेडल जीतकर वतन लौटे खिलाड़ियों का हो रहा गर्मजोशी से स्वागत, देखें वीडियो और तस्वीरें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 09, 2022, 04:45 PM IST

मेडल जीतकर रोहित टोकस देश वापस लौटे

बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतकर भारत लौटे खिलाड़ियों का कुछ इस तरह से हो रहा है गर्मजोशी से स्वागत.

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और देश के लिए ढेरों मेडल जीतकर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. ऐसे में जब ये एथलीट्स विदेश में तिरंगा लहराने के बाद वतन लौटे हैं तो बड़ा ही गर्मजोशी से जनता द्वारा उनका स्वागत भी किया जा रहा है. पदक जीतने वाली हर टीम के खिलाड़ियों से लेकर सिंग्लस में मेडल लाने वालों तक, हर एथलीट का जोरो शोरों से स्वागत किया जा रहा है. खिलाड़ियों के इस ग्रैंड वेलकम के वीडियो और तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग घर लौटे एथलीट्स को दिल खोलकर धन्यवाद कह रहे हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर घर लौटे दिल्ली के मुनिरका गांव के रहने वाले बॉक्सर रोहित टोकस का जोरदार स्वागत हुआ. सैकड़ों की संख्या में मुनिरका गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और जमकर ढोल भी बजाया. रोहित टोकस ने बताया कि आज उन्हें काफी खुशी है. आज वह देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लाए हैं. लेकिन कहीं ना कहीं कसक भी है कि गोल्ड से चूक गए. गांव के सभी लोगों ने बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और उनका सम्मान किया यह सबसे बड़ा सौभाग्य है.

ऐसे ही जूडो की टीम का भी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ और खिलाड़ियों को तिलक लगाया गया. एथलेटिक्स टीम के भी विमान की देश में लैंडिंग होने के साथ उन्हें माला पहनाई गई. देश के कोन-कोने से एथलीट्स के स्वागत के वीडियो आ रहे हैं. देखिए किस-किस जगह कैसे हो रहा स्वागत

 

 

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

CWG cwg 2022 Rohit tokas birmingham commonwealth games 2022