डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स का 10वां दिन भी भारत के लिए बेहतरीन साबित हो रहा है. महिला हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही बॉक्सिंग में भी नीतू घंघस ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीतू ने 48kg भार वर्ग में इंग्लैंड की बॉक्सर को मात दी है. पूरे मैच में नीतू का दबदबा रहा और तीनों राउंड में उन्हें प्वाइंट्स भी ज्यादा मिले.
नीतू को पांचों जजों ने जमकर प्वाइंट्स दिए. उन्हें पहले राउंड में पांच में से चार जजों ने 10-10 अंक दिए और अंत में 5-0 से उन्हें विनर घोषित किया. जिस किसी ने भी फाइनल में नीतू की परफॉर्मेंस देखी वो उनका फैन हो गया है. उन्होंने पूरे मैच में अपने विरोधी बॉक्सर को एक बार भी संभलने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक लगातार उसपर पंचों की बारिश करती रहीं.
ये भी पढ़ें- Commonwealth Games 2022: भारत की बेटियों ने दिखाया दम, हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीत बढ़ाया मान
इससे पहले सेमिफाइनल मुकाबले में भी नीतू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने कनाडा की बॉक्सर पर इतने मुक्के बरसाए थे कि रेफरी को मैच बीच में ही रोक कर नीतू विजय घोषित करना पड़ा था. ऐसा ही कुछ नजारा क्वार्टर फाइनल में भी देखने को मिला था. क्वार्टर फाइन में दूसरे ही राउंड में रेफरी ने मैच रोक दिया था और नीतू को विजय घोषित कर दिया था. बता दें कि नीतू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हिस्सा लिया है और पहली बार में ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.