CWG 2022: Bajrang Punia के सामने नहीं टिक पाया कोई पहलवान, भारत को दिलाया कुश्ती का पहला गोल्ड

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Aug 05, 2022, 10:39 PM IST

Bajrang wins medal at CWG 2022

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ने बर्मिंघम में अपने सभी विरोधियों को एकतरफा मुकाबले में मात दी. ये भारत का रेसलिंग में पहला गोल्ड मेडल है.

डीएनए हिंदी: बजरंग पुनिया ने भारत के लिए रेसलिंग का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है. बजरंग ने शानदार आगाज किया और शुरुआती मुकाबलों में अपने विरोधियों को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी. फाइनल मुकाबले में कनाडा के लैचलन को बजरंग पुनिया ने भी कोई मौका नहीं दिया और भारत को कुश्ती का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया. मुकाबले की शुरुआत में ही बजरंग ने बढ़त बना ली. पहले 30 सेकेंड में कनाडा के पहलवान ने बजरंग को रोक कर रखा लेकिन उसके बाद बजरंग को रोकना भारी पड़ा. 

फाइनल तक जारी रहा बजरंग का दबदबा

पैसिविटी जोन में रहने की वजह से लैचलन मैक्नेल को एक अंक गंवाना पड़ी. उसके बाद बजरंग ने दो अंक और हासिल किया और 3-0 से बढ़त बना ली. अभी तक सभी मुकाबले दो मिनट के भीतर जीतने वाले बजरंग को यहां थोड़ी ज्यादा मसक्कत करनी पड़ी. हालांकि दूसरे दौर में बजरंग पुनिया पूरी तरह से हावी हो गए. मैक्लेन की हर कोशिश का उनके पास जवाब था. आखिरकार बजरंग ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया. 

CWG 2022: Anshu Malik ने जीता भारत के लिए रेसलिंग का पहला पदक, जानें कैसे छिन गया गोल्ड

बजरंग पुनिया ने पहले दौर के मुकाबले को सिर्फ 2 मिनट में जीत लिया. जबकि दूसरे दौर के मैच को उन्होंने एक मिनट से भी कम समय में खत्म कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. सेमीफाइनल में भी बजरंग को इंग्लैंड के जॉर्ज राम रोक नहीं सके. बजरंग ने 2 मिनट से भी कम समय में ज़र्ज को 10-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी.  

बजरंग पुनिया की उपलब्धियां

  • 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक
  • 2013 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक
  • 2018 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक
  • 2019 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक
  • 2014 एशियम गेम्स में रजत पदक
  • 2018 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक
  • 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक
  • 2018 कॉमनलवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक

Murali Shreeshankar ने रचा इतिहास, लॉन्ग जंप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.