Commonwealth Games 2022: सिल्वर मेडल जीतने के बाद विकास ठाकुर ने किया सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में सेलिब्रेशन 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 03, 2022, 02:33 PM IST

Vikas Thakur 

Vikas Thakur Tribute To Sidhu Moose Wala: हिमाचल प्रदेश के विकास ठाकुर (Vikas Thakur Win Silver) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में सिल्वर मेडल जीतने के बाद दिंवगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी थी. ठाकुर ने मूसेवाला स्टाइल में सेलिब्रेट किया था. 

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमाचल प्रदेश के विकास ठाकुर ने 96 किग्रा. भार वर्ग में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. मेडल पक्का होने के साथ उन्होंने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) स्टाइल में जांघों पर हाथ मारकर सेलिब्रेट किया था. राष्ट्रमंडल खेलों में यह लगातार उनका दूसरा पदक है. मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा कि वह देश के लिए गोल्ड जीतना चाहते हैं और अपनी कमियों में सुधार करेंगे. CWG 2018 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. 

 Sidhu Moose Wala को दी श्रद्धांजलि 
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बड़े हिस्से में पंजाबी गाने और संगीत की काफी लोकप्रियता है. सिद्धू मूसेवाला को हिमाचल प्रदेश में लोग काफी पसंद करते थे. ठाकुर ने पदक जीतने के बाद मूसेवाला अंदाज में सेलिब्रेट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

विकास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी मूसेवाला से कभी मुलाकात नहीं हुई थी. दुनिया भर में उनके लाखों फैंस हैं और मैं भी उनमें से एक हूं. जीत के बाद उनके अंदाज में सेलिब्रेट कर मैंने बतौर फैन उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Injury: कितनी गंभीर है कप्तान रोहित शर्मा की चोट, बीसीसीआई ने दिया अपडेट

मां को समर्पित किया मेडल 
विकास ठाकुर ने बताया कि शुरुआत में वह खेलों में करियर बनाने को लेकर उत्सुक नहीं थे. उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें बहुत शरारती होने की वजह से स्कूल के बाद बिजी रखने के लिए स्पोर्ट्स में डाला था. धीरे-धीरे उन्हें अपनी ताकत का पता चला और उन्होंने गंभीरता से खेलों में ही करियर बनाने के लिए मेहनत करनी शुरू की थी. 

मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड वह अपनी मां को समर्पित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, आज (2 अप्रैल) मेरी मां का जन्मदिन है और बर्थडे पर मैं उन्हें मेडल जीतकर ही सबसे अच्छा तोहफा दे सकता था. 

यह भी पढ़ें: HBD Sunil Chhetri: भारत के मेसी कहे जाने वाले सुनील छेत्री के बारे में ये 5 बातें नहीं जानते होंगे आप!

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.