डीएनए हिंदी: भारतीय महिला कुश्ती की स्टार पहलवान Vinesh Phogat ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया. महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में उन्होंने श्रीलंका की चमोद्या केशनी को 4-0 से हराया. इस तरह वो कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार तीन गोल्ड जीतने वाली वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई हैं. उन्होंने 2014 ग्लास्गो खेलों में पहला गोल्ड जीता था. गोल्ड कोस्ट में आयोजित 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में विनेश ने दूसरा गोल्ड जीता था. यहां बर्मिंघम में उन्होंने एक और गोल्ड जीतकर हैट्रिक लगा दी है.
आखिरी दिन भी होगी पदकों की बारिश! उससे पहले देखिए भारत ने किन खेलों में जीते कितने मेडल
विनेश फोगाट ने कनाडा की समांथा स्टीवर्ट को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. विनेश ने अपने दूसरे मुकाबले में नाइजीरिया को बोलाफुनोलुआ एडेकुआरोए जैसी दिग्गज पहलवान को 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में श्रीलंका की चमोद्या केशनी को हराकर विनेश ने यहां गोल्ड पर कब्जा कर लिया. ये भारतीय टीम का रेसलिंग में चौथा गोल्ड मेडल था. इससे पहले साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, रवि कुमार दहिया और दीपक पूनिया.
विनेश फोगाट की अब तक की उपलब्धियां
- गोल्ड: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
- गोल्ड: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018
- गोल्ड: कॉमनवेल्थ गेम्स 2014
- गोल्ड: एशियन गेम्स 2018
- सिल्वर: एशियन चैंपियनशिप 2018
- सिल्वर: एशियन चैंपियनशिप 2015
- सिल्वर: कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2013
- ब्रॉन्ज: एशियन चैंपियनशिप 2018
- ब्रॉन्ज: एशियन चैंपियनशिप 2019
- ब्रॉन्ज: विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप 2029
- ब्रॉन्ज: एशियन चैंपियनशिप 2016
- ब्रॉन्ज: एशियन चैंपियनशिप 2013
- ब्रॉन्ज: एशियन गेम्स 2014
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.