डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में साक्षी मलिक ने भारत को दूसरा गोल्ड दिला दिया है. फाइनल में उन्होंने कनाडा की एना गोंजालीज को पिन फॉल कर के शानदार जीत दर्ज की. ये रेसलिंग में भारत को दूसरा गोल्ड है. फाइनल में साक्षी की शुरुआत डिफेंसिव रही. इसके बाद साक्षी ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कनाडा की एना गोंजालीज ने पासा पलटा और साक्षी पर उलटा दाव लगा दिया. 4-0 से पीछे चल रहा साक्षी ने अचानक अपना दम दिखाया और कनाडा की एना को धूल चटाकर गोल्ड अपने नाम कर लिया. कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी का पहला गोल्ड मेडल है.
एक घंटे में तीन पदक, जिसमें दो गोल्ड
भारत ने एक घंटे के भीतर 2 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीत लिया है. सबसे पहले अंशु मलिक ने कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया. उसके कुछ देर बाद ही भारत को बजरंग पुनिया ने कॉमनवेल्थ 2022 कुश्ती का पहला गोल्ड दिलाया. जबकि साक्षी ने भारत के लिए तीसरा मेडल और दूसरा गोल्ड दिला दिया.
CWG 2022: Bajrang Punia के सामने नहीं टिक पाया कोई पहलवान, भारत को दिलाया कुश्ती का पहला गोल्ड
साक्षी मलिक का शानदार सफर
साक्षी मलिक ने दिन की शानदार अंदाज में शुरुआत की. 62 किग्रा फ्रीस्टाइल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में साक्षी ने इंग्लैंड की कैल्सी बार्नेस को अपने सामने टिकने को कोई मौका नहीं दिया और 10-0 से मात दी. साक्षी का सफर यहीं नहीं रुका, उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कैमरून की बर्थे एलिमियेनी को टेक्निकल सुपरियटी के तौर पर 10-0 से मात दी. और उन्होंने भी फाइनल में जगह पक्की कर ली. साक्षी का सामना सेमीफाइनल में कैमरून की पहलवान को 10-0 से हराया था.
.
Murali Shreeshankar ने रचा इतिहास, लॉन्ग जंप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष
साक्षी मलिक की उपलब्धियां
- 2016 रियो ओलंपिक में कांस्य पदक
- 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक
- 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक
- 2010 विश्व जुनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक
- 2009 एशियन जुनियर चैंपियशिप में रजत पदक
- 2012 एशियन जुनियर चैंपियशिप में स्वर्ण पदक
- 2015 एशियन चैंपियशिप में कांस्य पदक
- 2017 एशियन चैंपियशिप में रजत पदक
- 2018 एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.