AFG vs UGA Highlights, T20 World Cup 2024: 58 पर ही ढेर हो गई युगांडा, अफगानिस्तान 115 रन से जीता
Afghanistan vs Uganda Highlights, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पांचवें मैच में अफगानिस्तान ने युगांडा को 115 रन से हराया. 184 रन के टारगेट का पीछा करते हुरए 58 पर ढेर हुई युगांडा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने युगांडा को एकतरफा अंदाज में 115 रन से रौंद दिया. मंगलवार (4 जून) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान के बीच हुई 154 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत अफगानिस्तान ने 183 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में युगांडा की टीम 58 रन पर ही ढेर हो गई. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने 9 रन देकर 5 विकेट लिए.
Live Blog
AFG vs UGA Live Score:
फजलहक फारूकी के नेतृत्व में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने युगांडा को 58 रन पर ढेर कर दिया है. 115 रन से मुकाबला अपने नाम कर अफगानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. युगांडा के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच सके. फारूकी ने 9 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं नवीन उल हक और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.
AFG vs UGA Live Score:
युगांडा की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. अफगानिस्तान ने मैच को पूरी तरह से अपनी मुट्ठी में कर ली है.
AFG vs UGA Live Score:
लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा ने 8 रन के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए हैं. फजलहक फारूकी ने 2 और मुजीब उर रहमान ने एक विकेट निकाले.
AFG vs UGA Live Score:
154 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बावजूद अफगानिस्तान की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना पाई है. युगांडा ने आखिरी ओवरों में 6 ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की और कोई बाउंड्री नहीं दिए. उनके कप्तान ब्रायन मसाबा और कॉसमस क्येवूता ने दो-दो विकेट लिए.
AFG vs UGA Live Score:
एक ओर जहां पहले विकेट के लिए युगांडा की टीम को 14 ओवर से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा वहीं अब लगातार दूसरे ओवर में उन्हें दूसरी सफलता मिल गई है. रहमानउल्लाह गुरबाज 45 गेंद में 76 रन की पारी खेल आउट हो गए हैं.
AFG vs UGA Live Score:
154 रन की साझेदारी के बाद अफगानिस्तान की ओपनिंग जोड़ी टूट गई है. इब्राहिम जदरान को युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसी के साथ मसाबा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में युगांडा के लिए विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. जदरान 46 गेंद में 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया.
AFG vs UGA Live Score:
रहमानउल्लाह गुरबाज ने 28 गेंद में फिफ्टी ठोक दी है. गुरबाज ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. 9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 90 रन है.
AFG vs UGA Live Score:
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर अफगानिस्तान ने दमदार शुरुआत की है. रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान की ओपनिंग ने 8 ओवर में 80 रन जोड़ लिए हैं.