AUS vs ENG Highlights: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने टेके घुटने, इंग्लैंड को 36 रनों से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
AUS vs ENG Highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 17वां मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से रौंद दिया है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 17वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 165 रन ही बना सकी और 36 रनों से मैच को गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ अंक तालिका में ग्रुप बी में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड को इस हार से काफी नुकसान हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.
Live Blog
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 रनों से मुकाबला जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 202 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 165 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काफी घातक गेंदबाजी की और टीम को लगातार विकेट दिलाए. एडम जम्पा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने काफी किफायती गेंदबाजी की. वहीं इग्लैंड की ओर से फिल साल्ट और बटलर ने ही सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है.
इंग्लैंड का छठा विकेट लिविंगस्टोन के रूप में 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा है. उन्हें कमिंस ने 15 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह क्रिस जॉर्डन मैदा पर आए हैं.
इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों में 54 रनों की दरकार है. टीम के लिए लिविंगस्टोन 13 और ब्रूक 8 रनों पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 148/5 (18).
इंग्लैंड का 5वां विकेट मोईन अली के रूप में 16वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा है. उन्हें कमिंस ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन मैदान पर आए हैं. टीम को अभी भी 74 रनों की दरकार है.
इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 76 रनों की जरूरत है. मोईन अली 24 और हैरी ब्रूक 1 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 126/4 (15).
इंग्लैंड को चौथा झटका 15वें ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को रूप में लगा है. उन्हें जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बना लिया है. उनकी जगह हैरी ब्रूक मैदान पर आए हैं.
इंग्लैंड की पारी के 13 ओवर पूरे हो गए हैं. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो 6 और मोईन अली 4 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 98 रन चाहिए. टीम का स्कोर 104/3 (13).
इंग्लैंड को तीसरा झटका विल जैक्स के रूप में 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा है. उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 10 रन पर आउट कर दिया है. उनकी जगह मैदान पर मोईन अली आए हैं.
इंग्लैंड की पारी के शुरुआती 10 ओवर खत्म हो गए हैं. इस दौरान टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं. विल जैक्स 9 और बेयरस्टो 0 रनों पर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 109 रनों की दरूरत है. टीम का स्कोर 93/2 (10).
इंग्लैंड का दूसरा विकेट कप्तान जोस बटलर के रूप में 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा है. उन्हें जम्पा ने कैच आउट करवा दिया है. बटलर ने 28 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो मैदान पर आए हैं.
इंग्लैंड को पहला झटका 8वें ओवर की पहली गेंद पर फिल साल्ट के रूप में लगा है. उन्हें एडम जम्पा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. उन्होंने 23 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. वहीं उनके बाद विल जैक्स मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 73/1 (7.1).
इंग्लैंड के शुरुआती 6 ओवर खत्म
इंग्लैंड की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान टीम ने काफी विस्फोटक शुरुआत की है. बटलर 21 और साल्ट 29 रनों पर खल रहे है और साथ ही दोनों के बीच अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी भी हो गई है. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 148 रन चाहिए. इंग्लैंड का स्कोर 54/0 (6).
इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और जोस बटलर ओपनिंग करने उतरे थे. टीम के लिए दोनों ने मिलकर काफी विस्फोटर शुरुआत की है. बटलर 16 और साल्ट 20 रनों पर खेल रहे है. टीम का स्कोर 40/0 (4).
ऑस्ट्रेलिया की पारी हुई खत्म
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाया है. टीम के लिए ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने काफी तेज शुरुआत की थी. उसके बाद मार्श और मैक्सवेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. लेकिन बाद में इंग्लैंड ने वापसी की और 201 रन पर कंगारुओ को रोक दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अब तक का सर्वाधिक स्कोर बना दिया. इससे पहले अब तक 200 का आंकड़ा किसी भी टीम ने नहीं छुआ है. इंग्लैंड को जीत के लिए 120 गेंदों में 202 रन चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में 20वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा है. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने 30 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह पैट कमिंस मैदान पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टिम डेविड का विकेट गंवा दिया है. उन्होंने 11 रनों की पारी खेली है. वहीं उनकी जगह मैथ्यू वेड मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 173/5 (17).
ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें राशिद ने कैच आउट कर दिया. उन्होंने 25 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली. वहीं उनकी जगह टिम डेविड मैदान पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट कप्तान मिचेल मार्श के रूप में 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा है. उन्हें लिविंगस्टोन स्टंपिंग करवा दी है. मार्श 35 रन बनाकर आउट हुए है. उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 140/3 (14).
कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेन ने अपने पैर क्रीज पर जमा लिए है और दोनों के बीच 44 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी भी हो गई है. मार्श 34 और मैक्सवेल 26 रनों पर है. वहीं इंग्लैंड को इस साझेदारी को तोड़ना बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. टीम का स्कोर 136/2 (13).
ऑस्ट्रेलिया की पारी के शुरुआती 10 ओवर का खेल पूरा हो गया है. टीम ने अब तक 2 विकेट गंवाए हैं, लेकिन काफी तेज शुरुआत की है और 10 ओवर के अंदर ही 100 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है. कप्तान मिचेल मार्श 18 और ग्लेन मैक्सवेल 10 रनों पर खेल खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 102/2 (10).
मोईन अली के बाद जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई है. वॉर्नर के बाद ट्रेविस हेड भी पवेलियन लौट गए हैं. हेड को आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. उन्होंने 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. वहीं उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर आए हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल भी खत्म हो गया है. टीम ने पारी के शुरुआत काफी दमदार की थी, लेकिन इंग्लैंड ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवर में दो विकेट लेकर वापसी की है. टीम का स्कोर 74/2 (6).
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर के रूप में लगा है. उन्हें मोईन अली ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है. वॉर्नर 16 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनकी जगह कप्तान मिचेल मार्श मैदान पर आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड काफी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. कंगारुओं ने 22 ही गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वॉर्नर ने 5वें ओवर में तीन छक्के और 1 चौका जड़कर कुल 22 रन बना दिए हैं. टीम का स्कोर 55/0 (4).
ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ शुरुआत का आगाज कर दिया है. ट्रेविस हेड ने दूसरे ओवर में लगातार दो छक्के जड़ दिए हैं. इतना ही नहीं उसके बाद उसी ओवर में डेविड वॉर्नर ने भी एक छक्का लगाया. विल जैक्स के ओवर में इन दोनों ने मिलकर कुल 22 रन कूट दिए हैं. टीम का स्कोर 25/0 (2).
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने मैदान पर आ गए हैं. वहीं इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर मोईन अली फेंक रहे हैं. कप्तान जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के सामने स्पिनर को गेंदबाजी की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.
इंग्लैंड- जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीत लिया है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए नजर आएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों से बड़ा से बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेगी.