CSK vs GT Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 63 रन से धोया
चेन्नई ने गुजरात को मुकाबले में कभी हावी नहीं होने दिया.
Chennai vs Gujarat IPL 2024 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रन के बड़े अंतर से हराकर आईपीएल 2024 की लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 63 रनों से धो दिया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सीएसके ने 206 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने ये सभी 8 विकेट चटकाए. इससे पहले रचिन रवींद्र (20 गेंद में 46 रन) और शिवम दुबे (43 गेंद में 52 रन) की धमाकेदार पारियों की बदौलत सीएसके ने गुजरात को विशाल टारगेट दिया था. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी खूबसूरत 46 रन बनाए. समीर रिजवी ने आखिरी ओवरों में 6 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 14 रन कूटे थे. जिससे चेन्नई 200 के पार पहुंचा.
Live Blog
अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने नए सीजन का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. आरसीबी को पटखनी देने के बाद सीएसके ने पिछले सीजन की रनर अप गुजरात टाइटंस को 63 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है. 207 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की टीम डेविड मिलर के आउट होने के बाद लगभग मुकाबले से बाहर हो गई थी. राशिद खान और राहुल तेवतिया निचले क्रम में कोई कमाल नहीं दिखा सके और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट चटकाए.
मुकाबले में पिछड़ चुकी गुजरात टाइटंस शायद अब रन रेट के लिए खेल रही है. लेकिन उन्हें इस रणनीति में भी फायदा मिलता नहीं दिख रहा है. राहुल तेवतिया भी चलते बने हैं. चेन्नई जीत से 2 विकेट दूर है. 18.2 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर 129/8 हो गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की तेज गेंदबाजी युनिट ने गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर के बाद मिडिल ऑर्डर को भी ध्वस्त कर दिया है. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे कोई भी गुजरात का बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहा है. जो बल्लेबाज बड़ा शॉट लगाने जा रहे हैं, उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ रहा है. साई सुदर्शन और अजमतउल्लाह ओमरजई इसी प्रयास में आउट हुए. गुजरात को आखिरी 4 ओवरों में 87 रन की जरूरत है. राशिद खान और राहुल तेवतिया क्रीज पर हैं.
तुषार देशपांडे ने चेन्नई के लिए डेविड मिलर के खतरे को बाहर कर दिया है. इस विकेट में रहाणे का भी अहम योगदान रहा. डीप मिडविकेट पर खड़े रहाणे ने आगे की ओर डाइव लगाते हुए अद्भुत कैच लपका. मिलर ने 16 गेंद में 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाए. 96 के स्कोर पर गुजरात को चौथा झटका. उन्हें जीत के लिए 49 गेंद में 111 रन की जरूरत है. साई सुदर्शन 21 गेंद में 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनका साथ देने अजमतउल्लाह ओमरजई आए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 55 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए हैं. विजय शंकर को डैरिल मिचेल ने पवेलियन भेजा. विकेट के पीछे एमएस धोनी ने बेहतरीन कैच लपका. इससे पहले दीपक चाहर ने गिल को आउट करने के बाद साहा को भी पावरप्ले में चलता कर दिया था. 7.3 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 55/3 हो गया है.
दीपक चाहर ने गुजरात टाइंटस को करारा झटका दे दिया है. पारी के तीसरे ही ओवर में चाहर ने शुभमन गिल का शिकार कर लिया है. गुजरात के कप्तान गिल 5 गेंद में एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तीसरे नंबर पर इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन आए हैं.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत मिली है. कप्तान शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की ओपनिंग जोड़ी ने 2.3 ओवर में 26 रन जोड़ लिए हैं. साहा 11 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल ने अब तक 4 गेंदें खेली हैं, जिसमें उन्होंने एक छक्के की मदद से 8 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर गुजरात टाइटंस के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा है. रचिन रवींद्र ने 20 गेंद में 46 रन ठोककर चेन्नई को धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद शिवम दुबे ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 51 रन बनाए. वह 19वें ओवर में आउट हुए. समीर रिजवी ने आखिरी ओवरों में 6 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 14 रन बटोरे. गुजरात के लिए राशिद खान ने 2 विकेट लिए. हालांकि वह काफी महंगे भी साबित हुए. राशिद ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 49 रन लुटाए.
शिवम दुबे ने तूफानी अर्धशतक जड़ दिया है. चौथे नंबर पर आए इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 22 गेंदें ली. इस दौरान दुबे ने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. चेन्नई का स्कोर 18 ओवर की समाप्ति के बाद 183/3 है.
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं. स्पेंसर जॉनसन की पटकी हुई गेंद पर उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया था, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के पास चली गई और साहा ने कोई गलती नहीं की. ऋतुराज ने 36 गेंद में 46 रन बनाए. शिवम दुबे 7 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. डैरिल मिचेल अब क्रीज पर आए हैं. चेन्नई का स्कोर 12.3 ओवर में 127/3 है.
अजिंक्य रहाणे के रूप में चेन्नई को दूसरा झटका लग गया है. स्पिन के सामने अब तक संघर्ष कर रहे रहाणे ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर आगे निकलकर छक्का लगाने का प्रयास किया था, लेकिन साई किशोर ने उन्हें आधे रास्ते में ही खड़ा कर दिया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 30 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने शिवम दुबे आए हैं. चेन्नई का स्कोर 104/2 है.
रचिन रवींद्र दुर्भाग्यपूर्ण रूप से स्टंप आउट हो गए हैं. राशिद खान की लेंथ गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैरों के बीच से निकल गई. रचिन को पता ही नहीं था कि गेंद कहां है. ऋद्धिमान साहा ने चपलता दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दी. क्रीज के बाहर पाए गए रचिन. उन्होंने 20 गेंद में 46 रनों की शानदार पारी खेली. 62 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा.
रचिन रवींद्र ने चेन्नई को दिलाई धमाकेदार शुरुआत
रचिन रवींद्र ने आतिशी बल्लेबाजी करेत हुए चेन्नई सुपर किंग्स को धमाकेदार शुरुआत दिला दी है. पांचवें ओवर में ही चेन्नई ने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. रचिन 18 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 5 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ को पहले ओवर में ही जीवनदान मिला था. उन्होंने अब तक 12 गेंद में 13 रन बनाए हैं.
मैच शुरू हो गया है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ओपनिंग करने आए हैं. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने पहला ओवर अजमतउल्लाह ओमरजई को दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
चेन्नई: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अजमतउल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.
.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं है. चेन्नई के प्लेइंग-XI में महीश थिक्षणा की जगह 'बेबी मलिंगा' मथीशा पथिराना को शामिल किया गया है.
आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में पिछले सीजन की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने है. यह मैज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. लाइव अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.