CSK vs PBKS Highlights: पंजाब ने चेन्नई को लगातार पांचवीं बार हराया, चेपॉक में दी 7 विकेट से मात
IPL 2024 Chennai vs Punjab Higlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके किले चेपॉक में 7 विकेट से मात दे दी है. पंजाब की चेन्नई के खिलाफ यह लगातार पांचवीं जीत रही.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जॉनी बेयरस्टो (30 गेंद में 46 रन) और राइली रुसो (23 गेंद में 42 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पंजाब ने 13 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्तान सैम करन 26 और शशांक सिंह 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंजाब की यह चेन्नई लगातार पांचवीं जीत रही. पंजाब इस जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.
Live Blog
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. 2021 के बाद से सीएसके की टीम पंजाब के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है. चेपॉक में 163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब ने 13 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. शशांक सिंह 25 तो सैम करन 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.
शार्दुल ठाकुर की फुल टॉस गेंद को राइली रुसो अपने विकेटों पर खेल बैठे. भाग्य के सहारे ही सही चेन्नई को तीसरी सफलता मिल गई है. रुसो 23 गेंद में 42 रन बनाकर चलते बने. हालांकि रन चेज में पंजाब की स्थिति मजबूत है. उन्हें 48 गेंद में 50 रन की जरूरत है.
शिवम दुबे ने आते ही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता दिला दी है. इस सीजन पहली बार बॉलिंग कर रहे शिवम ने दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों लपकवा दिया. 82 के स्कोर पर पंजाब को दूसरा झटका लगा. बेयरस्टो ने 30 गेंद में 46 रन बनाए. शशांक सिंह चौथे नंबर पर आए हैं.
तीसरे ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद जॉनी बेयरस्टो और राइली रुसो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले की समाप्ति पर पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है. प्रभसिमरन सिंह 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रिजर्ड ग्लीसन ने अपना पहला आईपीएल शिकार बनाया. हालांकि बेयरस्टो और रुसो आसानी से रन बटोर रहे हैं. मैदान पर ओस आ चुकी है. सीएसके के गेंदबाजों को बॉल पर पकड़ बनाने में मुश्किल हो रही है.
पंजाब की पारी शुरू होते ही चेन्नई को बड़ा झटका लगा है. दीपक चाहर पहली दो गेंदें डालने के बाद मैदान छोड़कर वापस लौट गए हैं. वह अतीत में चोट से जूझते रहे हैं. शार्दुल ठाकुर ने पहले ओवर की बाकी 4 गेंदें डाली. पंजाब ने इस ओवर में 12 रन बटोरे.
एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में 13 रन बटोरकर चेन्नई को 162 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया है. पारी की आखिरी गेंद पर वह दो रन चुराने के प्रयास में आउट हुए. इसी के साथ मैजूदा सीजन में नाबाद रहने का उनका स्ट्रीक टूट गया है. उन्होंने 11 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 48 गेंद में 62 रन बटोरे. पंजाब के स्पिनरों हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने कोई बाउंड्री नहीं दी. उन्होंने दो-दो विकेट लिए और 8 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए.
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 62 रन की अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्हें अर्शदीप सिंह ने क्लीन बोल्ड किया. 13 गेंदों का खेल बाकी है और सबके चहेते एमएस धोनी बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने फिफ्टी ठोक दी है. 44 गेंदों में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. परिस्थितियों को देखते हुए इसे धीमी पारी कहना बेमानी होगी. बल्लेबाजी के लिए चेपॉक की यह पिच काफी मुश्किल प्रतित हो रही है. ऋतुराज ने फ्री-हिट पर छक्का जड़कर अपना पचासा पूरा किया.
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिर गया है. समीर रिजवी को कैगिसो रबाडा ने चलता किया. मोईन अली अब बैटिंग करने आए हैं. 15.3 ओवर के खेल के बाद चेन्नई का स्कोर 107/4 है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 41 गेंद में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पावरप्ले में 55 रन बटोरकर मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही चेन्नई सुपर किंग्स एक के बाद एक तीन गंवाकर मंझधार में फंस गई है. बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए गए रवींद्र जडेजा भी पवेलियन लौट गए हैं. इम्पैक्ट सब के रूप में समीर रिजवी को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया है. 10 ओवर की समाप्ति पर स्कोर 71/3 है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए हैं. 9वां ओवर लेकर आए हरप्रीत बराड़ ने लगातार गेंदों पर अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे को चलता कर दिया. रहाणे 24 गेंद में 29 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए, जबकि शिवम खाता भी नहीं खोल पाए. रवींद्र जडेजा चौथे नंबर पर उतरे हैं.
धीमी शुरुआत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे ने गियर बदल लिया है. दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों में 32 रन बटोरकर स्कोर 55/0 पहुंचा दिया है. रहाणे 16 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ऋतुराज 20 गेंद में 25 पर हैं.
चेन्नई और पंजाब का मुकाबला शुरू हो गया है. अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी कैगिसो रबाडा के पहले ओवर में 4 ही रन जोड़ पाई. दूसरा ओवर लेकर अर्शदीप सिंह आए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
चेन्नई: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डैरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और रिचर्ड ग्लीसन.
पंजाब: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रुसो, जितेश शर्मा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर.
चेपॉक में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.