DC vs SRH Highlights: हैदराबाद ने दर्ज की लगातार चौथी जीत, दिल्ली को 67 रन से रौंदा
Delhi vs Hyderabad IPL 2024, Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद के 266 रन के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 199 रन ही बना सकी. हैदराबाद की टीम 67 रन की बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बल्लेबाजों के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 67 रन से हरा दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हैदराबाद ने 266 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 199 रन तक ही पहुंच सकी. टी नटराजन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. इससे पहले ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और शाहबाज अहमद ने तूफानी पारियां खेली.
Live Blog
सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. टी नटराजन ने घातक गेंदबाजी करते हुए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. 267 रन के टारगेट के जवाब में दिल्ली ने धाकड़ शुरुआत की थी, लेकिन लोअर-मिडिल ऑर्डर ने उनकी लुटिया डुबो दी. कप्तान ऋषभ पंत आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. पंत ने 35 गेंद में 44 रन बनाए. जेक फ्रेजर-मक्गर्क ने 18 गेंद में 65 रन की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि उनका प्रयास बेकार चला गया.
दिल्ली कैपिटल्स बड़ी हार के कगार पर
दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर बड़ी हार के करीब है. 267 रन के चेज में उनकी शुरुआत तो काफी दमदार रही थी, लेकिन मिडिल ओवरों में वे पूरी तरह से मैच से बाहर हो गए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स और ललित यादव क्रीज पर अच्छा खासा समय बिताने के बाद आउट हुए. ऋषभ पंत एक छोर पर मौजूद हैं, लेकिन वह बड़े शॉट खेलने में नाकाम रहे हैं. दिल्ली को आखिरी 5 ओवर में 101 रन की जरूरत है, जो अब नामुमकिन लग रहा है.
दिल्ली को आखिरी 10 ओवर में 129 रन की दरकार
आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक पोरेल के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी धीमी हो गई है. क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान ऋषभ पंत हैं. वे बड़े शॉट खेलने में अभी तक नाकाम रहे हैं. पोरेल 22 गेंद में 42 रन बनाकर मयंक मार्कंडेय का शिकार हुए. आधी पारी की समाप्ति के बाद स्कोर 138/4 है. दिल्ली को बाकी बचे 10 ओवर में 129 रन बनाने हैं.
तूफानी फिफ्टी ठोककर आउट हुए फ्रेजर-मक्गर्क
जेक फ्रेजर-मक्गर्क आतिशी अर्धशतक जड़ने के बाद आउट हो गए हैं. 16 गेंदों में उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने लगातार दो छक्के जड़े, लेकिन तीसरे के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. मयंक मार्कंडेय ने ओवर में 21 रन लुटाने के बाद उन्हें चलता किया. 7 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 109/3 हो गया है.
दोनों ओपनरों को जल्दी खोने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में 88 रन बटोर लिए हैं. जेक फ्रेजर-मक्गर्क 13 गेंद में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक 5 चौके और 4 छक्के उड़ाए हैं. अभिषेक पोरेल 15 गेंद में 21 रन जोड़े हैं. डेविड वॉर्नर सिर्फ एक रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हुए थे. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पैट कमिंस ने उनका जबरदस्त कैच लपका था.
विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ का विकेट गंवा दिया है. वॉशिंगटन सुंदर को लगातार 4 चौके लगाने के बाद पृथ्वी कवर पर कैच दे बैठे. जेक फ्रेजर-मक्गर्क अब बैटिंग करने आए हैं. दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर हैदराबाद ने बोर्ड पर 266 रन टांग दिए हैं. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के तूफान के बाद SRH की पारी मिडिल ओवरों में फंसती दिख रही थी, लेकिन शाहबाज अहमद ने अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा जड़कर उन्हें विशाल स्कोर तक पहुंचाया. शाहबाज 29 गेंद में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 59 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे.
कुलदीप ने झटके 4 विकेट
कुलदीप यादव ने नितीश रेड्डी को चलता कर दिया है. अपने कोटे की आखिरी गेंद पर उन्होंने बड़े शॉट का प्रयास कर रहे नितीश को लॉन्ग ऑन पर लपकवाया. इसी के साथ रनों की बारिश के बीच कुलदीप ने अपनी चौथी सफलता हासिल की. आउट होने से पहले नितीश ने शाहबाज अहमद के साथ 77 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. उन्होंने 27 गेंद में 37 रन बनाए. 17 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद का स्कोर 221/5 है.
हैदराबाद ने लगातार गेंदों पर बिग हिटर्स ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन का विकेट गंवा दिया है. कुलदीप ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेड का तूफान रोका, तो अक्षर ने उनका साथ निभाते हुए अगले ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. हेड ने 32 गेंद में ताबड़तोड़ 89 रन बनाए. उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले. क्लासेन 8 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 15 रन बनाकर चलते बने. हैदराबाद का स्कोर 154/4 हो गया है.
कुलदीप यादव ने पावरप्ले समाप्त होने के बाद अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा और एडन मारक्रम को चलता कर दिया है. अभिषेक ने 12 गेंद में 46 रनों की पारी खेली जबकि मारक्रम 3 गेंद में 1 ही रन बना पाए.
हैदराबाद ने खड़ा किया टी20 इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी का धज्जियां उड़ाते हुए 6 ओवर में 125 रन कूट दिए हैं. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है. हेड 26 गेंद में 84 रन पर खेल रहे हैं जबकि अभिषेक ने 10 गेंद में 400 के स्ट्राइक रेट से 40 रन ठोके हैं.
ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है. पारी के तीसरे ही ओवर में उन्होंने 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 50 रन के आंकड़े को छू लिया है. हैदराबाद का स्कोर 62/0 है.
हैदराबाद की तूफानी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार शुरुआत की है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 2 ओवर में 40 रन ठोक दिए हैं. हेड 10 गेंद में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक ने सिर्फ 2 गेंदों का सामना किया है और इन दो गेंदों पर उन्होंने दो चौके लगाए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.
दिल्ली: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मक्गर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, अनरिख नॉर्खिये, मुकेश कुमार, खलील अहमद.
दिल्ली कैपटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया है.