ENG Vs Nz Scorecard: न्यूजीलैंड की इस वर्ल्ड कप में पहली हार, 20 रनों से जीता इंग्लैंड
eng vs nz live scorecard
ENG Vs Nz Live Scorecard: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज अहम घमासान है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए.
डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (world cup 2022) में मंगलवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बटलर की कप्तानी पारी और एलेक्स हेल्स के अर्धशतक के बदौलत इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 179 रन बनाए हैं. कीवियों ने अच्छी शुरुआत के बाद बीच के ओवर में लय खो दी और आखिरकार टूर्नामेंट में पहली हार के साथ संतोष करना पड़ा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live Blog
इंग्लैंड ने 20 रनों से न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीद रखी बरकरार.
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा Eng Vs Ban मैच, 12 गेंदों में चाहिए 40 रन. टूर्नामेंट में पहली हार के करीब न्यूजीलैंड की टीम.
इंग्लैंड ने की अच्छी वापसी, जल्दी-जल्दी गिरे कीवियों के दो विकेट. 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान र बनाए 131 रन.
न्यूजीलैंड ने पकड़ी रफ्तार, 2 विकेट के नुकसान पर ठोक दिए 113 रन. इंग्लैंड के ऊप मंडरा रहा संकट.
इंग्लैंड की टीम आज के मैच में बेहतरीन लय में नजर आ रही है. शानदार फील्डिंग का किया प्रदर्शन.
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब और पहला विकेट भी गिर चुका है. 4 ओवर में कीवियों ने 26 रन बनाए. क्रीज पर केन विलियमसन के साथ फिन एलेन हैं.
इंग्लैंड की पारी खत्म, 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 179 रन. जीत के लिए कीवियों को बनाने होंगे 180 रन.
जॉस बटलर ने खेली कप्तानी पारी. 47 गेंदों में बनाए 73 रन. तूफानी पारी में 155.32 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े.
शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे बटलर. 19 ओवर खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 165 रन.
जॉस बटलर ने तोड़ा इयान मॉर्गन का इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टी20 रनों का रिकॉर्ड. मॉर्गन के 2458 रन थे जिसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए बटलर ने तोड़ दिया है.
इंग्लैंड के 150 रन पूरे और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ी बटलर आर्मी. 3 विकेट के नुकसान पर बना 17.4 ओवर में 153 रन.
कप्तान जॉस बटलर ने पूरा किया अर्धशतक
12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 94 रनों तक पहुंचा. बटलर और मोइन अली के कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी.
इंग्लैंड को लगा पहला झ़टका. एलेक्स हेल्स 52 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि हेल्स ने बटलर के साथ अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी है.
इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत 9 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के बनाए 73 रन.
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 48 रन. कप्तान बटलर को मिला जीवनदान. रीप्ले में दिखे नॉटआउट
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला. ऐसी है प्लेइंग 11
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच गाबा में मैच खेला जाना है. ब्रिसबेन गाबा में मौसम पूरी तरह से साफ है और आसमान में धूप खिली हुई है. बारिश की कोई आशंका नहीं है.
इंग्लैंड अगर आज का मुकाबला हारती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. जीत के साथ न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी.
ENG VS NZ के बीच का यह अहम मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. डिज्नी+हॉटस्टार पर भी मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक गाबा की पिच पर खेला जा रहा है.