ENG vs SA, T20 World Cup 2024 Highlights: हैरी ब्रूक की दमदार फिफ्टी पर फिरा पानी, रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका: लाइव अपडेट
England vs South Africa, T20 World Cup 2024 Highlights: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज में साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. एडन मारक्रम ब्रिगेड ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर एक कदम सेमीफाइनल में रख दिए हैं.
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार, 21 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज का एक धांसू मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर क्विंटन डिकॉक की धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाया. रन चेज में इंग्लैंड की शुरुआत काफी धीमी रही थी, लेकिन हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन ने पांचवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ 78 रन की साझेदारी कर उनकी वापसी करवा दी थी. हालांकि अफ्रीकी टीम ने आखिरी तीन ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए बाजी मार ली.
Live Blog
आखिरी ओवरों में रबाडा, यानसन और नॉर्खिये की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया है. हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 78 रन की साझेदारी ने एडन मारक्रम एंड कंपनी को बैकफुट पर धकेल दिया था, लेकिन अंत के तीन ओवरों में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली.
ENG vs SA Live Score:
हैरी ब्रूक और लियम लिविंग्स्टोन ने 7 ओवर में 78 रन की साझेदारी कर मैच का रुख इंग्लैंड की ओर मोड़ दी है. 18वें ओवर में रबाडा ने लिविंगस्टोन का विकेट झटक साउथ अफ्रीका को थोड़ी राहत पहुंचाई है. 30 गेंद में 47 रन बनाकर खेल रहे ब्रूक का साथ देने सैम करन आए हैं. इंग्लैंड को 16 गेंद में 25 रन की दरकार है.
ENG vs SA Live Score:
साउथ अफ्रीका ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. केशव महाराज ने जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो का विकेट झटककर मैच पर साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत कर दी है. 12 ओवर के खेल के बाद इंग्लैंड की टीम 72 रन ही बना पाई है और 4 विकेट गंवा दिए हैं. उन्हें जीत के लिए 8 ओवर में 92 रन की जरूरत है. लियम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
ENG vs SA Live Score:
कैगिसो रबाडा ने अपने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को बड़ी सफलता दिला दी है. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट को पवेलियन भेज दिया है. रीजा हेंड्रिक्स ने बाई ओर गोता लगाते हुए सॉल्ट का लाजवाब कैच लपका. 15 के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा. जॉनी बेयरस्टो अब क्रीज पर आए हैं.
ENG vs SA Live Score:
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 163 रन पर रोक दिया है. पावरप्ले में 63 रन ठोकने वाली प्रोटियाज टीम अगले 14 ओवर में 100 रन ही बटोर पाई. क्विंटन डिकॉक ने तेज 65 रन बनाए. हालांकि उनके बाद आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. डेविड मिलर ने 28 गेंद में 43 रन की पारी खेल साउथ अफ्रीका को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
ENG vs SA Live Score:
धमाकेदार शुरुआत के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई है. एक के बाद एक उनके 4 विकेट गिर गए हैं. हेनरिक क्लासेन के रन आउट होने के बाद कप्तान एडन मारक्रम भी पवेलियन लौट गई है. 15 ओवर के खेल के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 115/4 हो गया है. इंग्लैंड ने अब उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया है.
ENG vs SA Live Score:
साउथ अफ्रीका ने सेट बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का भी विकेट गंवा दिया है. जोफ्रा आर्चर की बाहर की गेंद पर डिकॉक ने बल्ला फेंका था, बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के बाईं ओर से जा रही थी, जहां बटलर ने छलांग लगाते हुए अद्भुत कैच लपका. डिकॉक 38 गेंद में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने जल्दी-जल्दी दो विकेट चटकाकर अच्छी वापसी कर ली है.
ENG vs SA Live Score:
साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिर गया है. मोईन अली ने रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी तोड़ दी है. हेंड्रिक्स का संघर्ष समाप्त हो गया है. सपाट विकेट पर वह 25 गेंद में 19 रन की धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. हेनरिक क्लासेन अब बैटिंग करने आए हैं.
ENG vs SA Live Score:
क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोक दी है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए सिर्फ 22 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त रूप से यह सबसे तेज अर्धशतक है. 7 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 69/0 है.
ENG vs SA Live Score:
इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका का मैच शुरू हो गया है. क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स क्रीज पर आ चुके हैं. पहला ओवर रीस टॉप्ली डाल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, अनरिक नॉर्खिये और ऑटनील बार्टमैन
इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और रीस टॉप्ली.
ENG vs SA Live Score:
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है.